भोपाल। मप्र में कांग्रेस एक्शन में नजर आ रही है। उसने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। वो कोरोना पीडि़तों को मुआवजा दिलाने के लिए घर-घर जाएगी। कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन को मजबूती बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग का दौर शुरू हो गया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी और सीपी मित्तल ने भोपाल, शाजापुर, देवास और अन्य जिलों से आये कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक चर्चा की। बैठक में सज्जन सिंह वर्मा, एनपी प्रजापति जयवर्धन समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।
घर घर जाकर मुआवजा दिलाएगी कांग्रेस
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा बैठक में आगामी रणनीति को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश में महंगाई का बड़ा मुद्दा है। कोरोना से मरने वाले लोगों को आज तक मुआवजा नहीं दिया गया। तय किया है कि हम घर-घर जाकर जिन परिवार में कोरोना से मृत्यु हुई है उन्हें न्याय दिलाएंगे।
आगामी चुनाव के लिए रणनीति
बैठक मे उपचुनाव के संबंध में भी चर्चा हुई। एमपी में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है। सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा रही है। जिन जिलों में निष्क्रिय पदाधिकारी हैं उन्हें पद से हटा दिया जाएगा। बैठक में जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों से भी की चर्चा की गई। आगामी नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव और उपचुनाव के लिए रणनीति बनाई जा रही है।
यूथ ब्रिगेड की मांग
बैठक के बारे में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा संगठन को सक्रिय करने पर जोर दिया जा रहा है। हमने यूथ नेताओं की लिस्ट तैयार की है। हम इन नेताओं को प्रदेश कमेटी में लाना चाह रहे हैं। यूथ नेताओं को भी मौका दिया जा रहा है।
सरकार को घेरने की रणनीति
बैठक में कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति भी तैयार की। इस रणनीति के तहत नेताओं ने बैठक में कहा कांग्रेस के सिपाहियों ने प्रदेश भर में इस बुरे दौर में लोगों को सहायता पहुंचाकर अपना धर्म निभाया है। किसी ने खून दिया तो किसी ने दवाई तो किसी ने राशन-पानी की व्यवस्था गरीब लोगों तक पहुंचाई। आज हमारा फर्ज है हमें कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान ऐसे कोरोना योद्वाओं का सम्मान करना चाहिए। कोरोना से मृत व्यक्ति के परिजनों को सरकार से मुआवजा दिलाने के लिये उनकी मदद करना चाहिए, कांग्रेस घर-घर जायेगी और उन्हें मुआवजा दिलाने के लिए उनके आवेदन सरकार तक पहुंचाकर हर संभव मदद करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved