img-fluid

जी20 रात्रिभोज के लिए ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ के नाम पर निमंत्रण भेजे जाने पर कांग्रेस ने किया केंद्र सरकार पर पलटवार

September 05, 2023


नई दिल्ली । राष्ट्रपति भवन द्वारा (By Rashtrapati Bhavan) 9 सितंबर के जी20 रात्रिभोज के लिए (For G20 Dinner of 9 September) ‘प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय (Instead of ‘President of India’) ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ के नाम पर (On the Name of ‘President of Bharat’) निमंत्रण भेजे जाने पर (For Sending Invitations) कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर (On Central Government) पलटवार किया (Hits Back) और कहा कि यह “राज्यों के संघ” पर भी हमला है (It is also an Attack on the “Union of the States”) ।


एक्स पर एक पोस्ट में, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “तो खबर वास्तव में सच है। राष्ट्रपति भवन ने ‘प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसीडेंट ऑफ भारत’ के नाम पर 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए निमंत्रण भेजा है।” कांग्रेस संचार प्रभारी ने कहा, “अब अनुच्‍छेद एक में उल्लि‍खि‍त ‘राज्यों के संघ’ पर भी हमला हो रहा   है।”

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकारकथित तौर पर “इंडिया” शब्द को हटाने की योजना बना रही है। संविधान की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने दावा किया कि प्रस्ताव से संबंधित तैयारी चल रही है। सूत्रों ने कहा कि 18-22 सितंबर तक होने वाले संसद के आगामी विशेष सत्र में सरकार ‘इंडिया’ शब्द हटाने के प्रस्ताव से संबंधित विधेयक पेश कर सकती है।

Share:

विदेशी डेलीगेट मिलेट (श्रीअन्न) के मुरीद हो गए जी-20 समिट की चौथी शेरपा बैठक में

Tue Sep 5 , 2023
नूंह (मेवात) । नूंह के आईटीसी ग्रैंड भारत में (In ITC Grand Bharat at Nuh) चल रही जी-20 समिट (Ongoing G-20 Summit) की चौथी शेरपा बैठक में (In the Fourth Sherpa Meeting) विदेशी डेलीगेट (Foreign Delegates) मिलेट (श्रीअन्न) (Millet (ShreeAnn)) के मुरीद हो गए (Became Admirer) । सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद जब डिनर का वक्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved