• img-fluid

    कर्नाटक में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत का जश्न महिदपुर में भी मनाया गया

  • May 14, 2023

    महिदपुर। कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के उपलक्ष में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा खुशी मनाकर आतिशबाजी की गई। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी के नेतृत्व में स्थानीय आंबेडकर चौक महिदपुर पर आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया गया। आंबेडकर चौक से नारे लगाते हुए विजय जुलूस निकाला गया जो राजेंद्र मार्ग, चौक बाजार, गांधी मार्ग से होकर पुराना बस स्टैंड विजय स्तम्भ पर सभा के साथ समाप्त हुआ। सभा को सम्बोधित करते हुए रणछोड़ त्रिवेदी ने कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की प्रचंड जीत पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह मप्र में भी कमलनाथजी के नेतृत्व में आने वाले विधानसभा चुनाव में आप सभी के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।


    उपस्थित कांग्रेस नेताओ ने भी सभा को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता अरुण बुरड़, महिदपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजराजसिंह पंवार, झारडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विक्रमसिंह सिसौदिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सगीर बेग, जिला कांग्रेस अजा विभाग अध्यक्ष कैलाश बगाना, जिला कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मांगीलाल कुमावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल आंचलिया, अशोक नवलखा, जनपद सदस्य कुलदीपसिंह देवड़ा, जनपद सदस्य हाकमसिंह लुहार विशाल पंवार, धनसिंह बापू, दिनेश बारोट, राधेश्याम गोलवी, बाबा नागौरी, जाकिर मंसूरी, इकबाल नागौरी, रईस कुरैशी, लेखराज मल्होत्रा, विजय रावल, सोनू जाट, साबिर भाई फ्रूट वाले, जुगल पांचाल, पप्पू नागौरी, लुकमान नागौरी, अकरम अहिंगर, शोभाराम सौलंकी, कालूराम मथानिया, चन्दर सिंह मकवाना, भूरा बन्ना, लोकेन्द्र सिह राणावत, पुष्पेंद्र सिंह, कप्तान सिंह, शैलू बन्ना, मानसिंह, लक्ष्मीनारायण राठौर, शंभूसिंह सोलंकी, शिवप्रतापसिंह, शंभू मालवीय, रघुवीरसिंह राठौर, सुमेरसिंह राठौर, आबिद मंसूरी, पूर्व सरपंच मनजीतसिंह, श्यामलाल चंद्रवंशी, मुकेश बामनिया, बद्रीलाल परमार, प्रेमसिंह राठौर, जितेंद्र सिसौदिया डूंगरखेड़ा, कन्हैयालाल सूर्यवंशी, चंदर डाबी,बालाराम शर्मा, हिम्मत पारेगी, ओमप्रकाश शर्मा, मुस्ताक शाह, शंकरसिंह दुदावत, जितेंद्रसिंह माऊखेड़ी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मिलित थे। अन्त में आभार कोमी एकता कमेटी के अध्यक्ष राधेश्याम गोलवी ने व्यक्त किया।

    Share:

    खबर के बाद जागी पुलिस... नशेडिय़ों को खदेड़ा, आबकारी विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

    Sun May 14 , 2023
    सिरोंज। खबर के बाद एसडीओ ,टीआई और पुलिस बल ने शराब दुकान के बाहर बैठकर शराब पीने वाले शराबियों को रात में खदेडऩे का काम किया तो उनमें हड़कंप मच गया। दिन में उसी तरह की स्थिति फिर से बन गई। शहर में खुलेआम सीएम के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है प्रतिबंध के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved