भोपाल। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा और अन्य दलों में फर्क समझें। कांग्रेस की स्थापना किसी विचारधारा के आधार पर नहीं बल्कि एक अंग्रेज अफसर ने एक क्लब के रूप में की थी। दूसरी तरफ भाजपा 50 के दशक से ही एक विचारधारा को लेकर चल रही है। इतने साल बीतने के बाद भी हमारे मूल सिद्धांत, हमारी कार्यपद्धति और संस्कृति वही हैं। शाह ने कहा कि देश के स्वतंत्र होते ही कांग्रेस सत्ता में बैठ गयी थी। इसलिए कांग्रेस का आंदोलनों से नाता नहीं रहा। दूसरी तरफ भाजपा पार्टी राष्ट्र और राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर किए गए आंदोलनों की आंच से तपकर निखरी है। शाह ने कहा कि प्रत्येक पार्टी का चरित्र उसकी विचारधारा, कार्यक्रम और नेतृत्व से तय होता है। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और गरीब कल्याण हमारी विचारधारा के मूल हैं। हमारे जैसे नेता किसी पार्टी में नहीं है। यह बात हम गर्व के साथ कह सकते है कि हमारे नेतृत्व पर कभी आरोप नहीं लगे और इसलिए हम एक अलग तरह की पार्टी है।
बूथ सशक्तिकरण के लिए उतरें नेता
शाह ने प्रदेश में चलायी जा रही बूथ विस्तारक योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इसके लिए यह जरूरी है कि पार्टी कार्यकर्ता बूथ पर विचारपूर्वक काम करें। किस बूथ पर हम अपेक्षाकृत कमजोर स्थिति में है और वहां मजबूती के लिए क्या किया जाना चाहिए, कौन से समीकरण उस बूथ को प्रभावित करते हैं, किस नेता या कार्यकर्ता को वहां भेजा जाना उचित होगा, इन सभी बातों पर विचार करते हुए योजना बनाएं। शाह ने कहा कि पार्टी को बूथ पर मजबूत बनाने के लिए हमें मजदूरी नहीं बल्कि योजनाबद्ध तरीके से परिश्रम करना है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं से आव्हान किया कि सभी 10-10 बूथों की जिम्मेदारी अपने उपर लें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved