भोपाल। मप्र में इन दिनों सियासत गर्माई हुई है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने एमपी की ब्यूरोक्रेसी में बढ़ते करप्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। जीतू पटवारी ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के क्लर्क हीेरो केसवानी का जिक्र करते हुए कहा कि यदि बाबू के घर 85 लाख कैश मिला है तो विभाग के अफसरों के पास कितना पैसा मिलेगा। कांग्रेस भृष्ट अफसरों की कुंडली तैयार करा रही है।
जीतू पटवारी ने कहा पंचायत चुनाव में पन्ना कलेक्टर द्वारा की गई गड़बड़ी पर हाईकोर्ट की टिप्पणी ने प्रशासन के भृष्ट तंत्र की तस्वीर सबके सामने ला दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि पन्ना कलेक्टर को पद पर रहने लायक नहीं हैं। आप बीजेपी के नौकर के रूप में काम कर रहे हो। ऐसे भृष्ट अधिकारियों की सूची बनाई गई है। इसे जल्दी पब्लिश किया जाएगा और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इनकी जांच कराई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved