भोपाल (Bhopal) । कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी करते हुए सरकार बनने पर बजरंग दल (Bajrang Dal) को बैन करने का दावा किया है, जिसको लेकर अब सियासत तेज हो गई है. यह मुद्दा अब कर्नाटक (Karnataka) से निकल मध्य प्रदेश तक आ पहुंचा है. एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रस पर करारा हमला किया है. उन्होंने बजरंग दल को राष्ट्रवादी संगठन (nationalist organization) बताते हुए कहा है कि कांग्रेस की मति मारी गई है. सीएम शिवराज का कहना है कि कांग्रेस का चेहरा पूरी तरह बेनकाब हो गया है.
सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की मति मारी गई है, जो बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात करते हैं. वह बजरंग दल जो प्रखर राष्ट्रवादी संगठन है. वह बजरंग दल, जो आतंकवाद का विरोध करता है, लव जिहाद का विरोध करता है. बजरंद दल सामाजिक सेवा सहित देशभक्ति के भाव, अपने धर्म और संस्कृति के प्रति स्वाभीमान और जागरण का भाव पैदा करता है, उसकी तुलना पीएफआई से करना गलत है. ये वही कांग्रेस है जो अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का विरोध करती थी. यह वही कांग्रेस है जिसने राम सेतु को काल्पनिक कहा था. ये लोग मौका मिलते ही हिन्दुत्व का विरोध करते हैं. आज उसका चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो गया है.
सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि यह वही कांग्रेस है जो सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करती है. आतंकवादियों को महिमामंडित करने वाले अब बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं. कमलनाथ हनुमान जी के भक्त बनते हैं और बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कर रहे हैं. कमलनाथ को इसपर जवाब देना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved