img-fluid

कांग्रेस ने प्रवक्ताओं को सौंपी जिलों की कमान

September 22, 2022

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर जिलों में मीडिया के माध्यम से पार्टी को और अधिक गतिशील बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ताओं को जिलों में जिम्मेदारी सौंप जिला प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने कहा कि जिलों में नियुक्त मीडिया प्रभारी स्थानीय मुद्दों पर फोकस कर स्थानीय मीडिया, ट्वीट, फेसबुक पर सक्रियता से उठायेंगे। वहीं स्थानीय समस्याओं, घटित होने वाली घटनाओं पर पैनी निगाह रखते हुए जनहित में भाजपा के खिलाफ मीडिया में अपनी बात रखेंगे।


मिश्रा ने बताया कि मृणाल पंत को धार-झाबुआ, अवनीश बुंदेला-टीकमगढ़-निमाड़ी, स्वदेश शर्मा-भिंड-ग्वालियर, मिथुन सिंह अहिरवार-रायसेन-विदिशा, राम पांडे-ग्वालियर-मुरैना, आनंद जाट-सीहोर-देवास, अजीत सिंह भदौरिया-शिवपुरी-गुना, सिद्धार्थ राजावत-दतिया-मुरैना, श्रीमती दीप्ति सिंह-खंडवा-बुरहानपुर, अभिनव बरोलिया-सिवनी, रोहित नायक-पन्ना-सतना, संजय महेन्द्र-अशोकनगर-श्योपुर, विक्की खोंगल- बालाघाट-मंडला, अवनीश भार्गव-शहडोल-अनूपपुर, केदार सिरोही-बैतूल-हरदा, कुंदन पंजाबी-नरसिंहपुर, जितेद्र मिश्रा-डिंडौरी, संतोष सिंह परिहार-रीवा-सीधी, संतोष सिंह गौतम-इंदौर-उज्जैन, आनंद तारण-सीहोर, संदीप सबलोक-सागर-दमोह, राजकुमार केलू उपाध्याय-होशंगाबाद, योगेश यादव-आगर मालवा-खरगौन, विक्रम खंपरिया-कटनी जबलपुर, अपराजिता पांडे-राजगढ़-शाजापुर, देवाषीश जरारिया-छतरपुर, अमिताभ अग्निहोत्री-उमरिया, अनुराधा सिंह-भिंड, अभिषेक बिलगैंया-सागर, रवि वर्मा-सिंगरौली-शहडोल, रेवतीरमण राजूखेड़ी-रतलाम-बड़वानी, सुश्री पूजा चौकसे-इंदौर, पंकज शर्मा-रतलाम, आरपी सिंह-ग्वालियर, अमित तावडे-अशोकनगर, सुश्री दीप्ति पांडे-छतरपुर, निधि श्रीवास्तव-दमोह, प्रशांत गुरूदेव-राजगढ़ और फिरोज सिद्दीकी को नर्मदापुरम की जिम्मेदारी सौंपी है।

Share:

बेगम्स ऑफ भोपाल: पुरानी रिवायत के ज़रिए महिलाओं को आगे लाने की कोशिश

Thu Sep 22 , 2022
उन्नीस वीं सदी में भोपाल रियासत की बेगमों के जलवों से कौन वाकिफ नहीं। 1819 से 1930 तक भोपाल में चार बेगमों राज किया। नवाब कुदसिया बेगम,सिकंदर जहां बेगम, शाहजहां बेगम और सुल्तान जहां बेगम ने 111 बरस तक भोपाल रियासत को जलवाअफऱोज़ किया। सन 1880 में नवाब शाहजहां बेगम ने ईदगाह हिल की तलहटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved