img-fluid

आपातकाल लगाकर कांग्रेस ने की थी लोकतंत्र की हत्या : विधायक मालवीय

June 26, 2023

आष्टा। भारत के अंदर आज के दिन 25 जून 1975 को कांग्रेस ने देश मे आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी। कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोटा गया। यह काला अध्याय आज भी इतिहास के पन्नों पर दर्ज है। जब-जब इस देश में क्रूरता का काला इतिहास लिखा जाएगा तब-तब मुगलों, अंग्रेजों के साथ दमनकारी कांग्रेस का नाम भी लिखा जाएगा। क्योंकि मुगलों और अंग्रेजों की राह पर चलकर अपनी सत्ता को बचाए रखने के लिए कांग्रेस की क्रूर इंदिरा गांधी ने न सिर्फ लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया था, बल्कि लोकतंत्र सेनानियों को जेल में ठूंसकर कठोर यातनाएं दीं । उक्त उदगार विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने आज नगर भाजपा द्वारा अलीपुर चौराहे पर आपातकाल दिवस को काला दिवस मनाये जाने पर व्यक्त किये। विधायक मालवीय ने कहा की आपातकाल के चलते कई लोगों को जान गवानी पड़ी थी। इन साजिशन हत्याओं का दाग कांग्रेस के दामन से कभी नहीं जाएगा। लोकतंत्र को कुचलने वाले कांग्रेसियों तुम्हें और तुम्हारे खानदान को यह देश कभी माफ नहीं करेगा।


कांग्रेस ने सत्ता के मोह में लगाया आपातकाल
विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय ने कहा कि आपातकाल की क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाने वालों को सलाखों के पीछे बंद कर देश को जेल खाना बना दिया और यह सब सिर्फ इसलिए किया गया ताकि परिवारवाद की पोषित कांग्रेस पार्टी के हाथ में सत्ता अगली पीढिय़ों के लिए सुरक्षित हो,ऐसा करने के लिए इंदिरा गांधी ने आपातकाल की बिसात रची, जिस पर संजय गांधी मामा शकुनी की भांति पांसे फैंक रहे थे। वर्षों से चली आ रही पारिवारिक सत्ता के क्षय का डर इस हद तक था कि पूरे लोकतंत्र का गला घोंटने में जरा भी देर नहीं की। विधायक मालवीय ने कहा कि आपातकाल में 21 महीनों में 11 लाख लोगों को जेल में डाला गया था,उन्हें यातनाए दी गई ।आयोजित काला दिवस को भाजपा नेता धारासिंह पटेल, ललित नागोरी, राकेश सुराणा, रायसिंह मेवाडा, अतुल शर्मा,करणसिंह ठाकुर आदि ने संबोधित कर आपातकाल की विभीषिका से सभी को अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन धनरूपमल जैन नगर महामंत्री भाजपा ने किया एवं अंत में आभार वार्ड पार्षद कमलेश जैन द्वारा व्यक्त किया गया इस अवसर पर कोमल जैन,ओम नामदेव,देवकरण पहलवान, रवि पंड्या, कमल ताम्रकार, लखन पाटीदार, पंकज राठी, सुमित मेहता, बीएल ठाकुर,मनीष धारवा,पवन वर्मा,दीपक मारुति,कैलाश बगाना, कन्हैया गेहलोत, मनोहर श्रीवास्तव, बाबूलाल जामलिया, डॉ सलीम पार्षद,जुगल किशोर मालवीय, जीतमल बागवान सहित अलीपुर चौराहे पर बड़ी संख्या में नागरिक गण एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:

स्कूली ड्रेसों की सिलाई अच्छी गुणवत्ता से करें-कलेक्टर समूहो के सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Mon Jun 26 , 2023
विदिशा। मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सीएलएफ, व्हीओ पदाधिकारियों एवं सीआरपी का उन्मुखीकरण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया था। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूहो के सदस्यों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चो को समय पर डेऊस मिले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved