भोपाल। खंडवा संसदीय क्षेत्र के सनावद में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) के साथ एक विशाल सभा को वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (senior leader sachin pilot) ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिवराज जी अब रहने वाले नहीं है, इसलिए गली-गली, मारे-मारे फिर रहे हैं। अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं लेकिन वह यह जान लें कि उनकी उलटी गिनती प्रदेश में शुरू हो चुकी है। साढ़े 24 माह बाद प्रदेश में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनेगी और उसकी शुरुआत 30 अक्टूबर से होगी। बड़वाह से ही कांग्रेस प्रत्याशी की सबसे बड़ी जीत होगी।
कांग्रेस नेता पालयट ने कहा कि इन चुनाव से कोई सरकार बनने या बिगड़ने वाली नहीं लेकिन हमें देश भर में संदेश देने का एक सुनहरा अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में जनता ताकत होती है और आज जनता सवाल पूछ रही है कि आपके वादों का क्या हुआ, क्या किसानों की आय दोगुनी हुई? आज देश भर का किसान पिछले एक साल से तीन कृषि काले कानूनों का विरोध कर रहा है लेकिन सरकार के कान-आंख बंद है। आज मध्यप्रदेश में खाद-बिजली-बीज की कमी है, भाजपा सरकार की इन काले कानूनों से मंडियों में ताला लगाने की योजना है। किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। भाजपा सरकार घमंड और अहंकार में जी रही है, उसे जनता की परवाह नहीं, लखीमपुर कांड का सच आप सभी ने देखा।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ धर्म और भाषा के नाम पर सभी को लड़ाने में लगे हैं और वही हमारी संस्कृति लोगों को जोड़ने की भाईचारे की है। आज महंगाई की क्या स्थिति है, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस-सब्जी-दाल-खाने का तेल, सभी की कीमतें आसमान छू रही हैं, आज महंगाई से लोगों की जेब में डकैती डाली जा रही है। यह सरकार सिर्फ़ फोटो व विज्ञापन की राजनीति कर रही है। कोरोना में सरकार का क़ुप्रबंधन हमने देखा कि कैसे लोग आक्सीजन, इंजेक्शन, इलाज के लिए भटकते रहे।
सचिन पायलट ने कहा कि आज वैक्सीन को लेकर भी यह लोग किस प्रकार झूठ फैला रहे हैं, जनता को वैक्सीन मुफ्त देकर इन्होंने कोई एहसान नहीं किया। देश के इतिहास में आज तक जितने भी टीके आए, सब मुफ्त में ही लोगों को लगे हैं। यह बात भ्रष्टाचार खत्म करने की करते थे और वही मध्य प्रदेश में आज भ्रष्टाचार की क्या स्थिति है, आप सभी को पता है। आज चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है, वही हमारा किसान तड़प रहा है। हमें आज सच्चाई की विचारधारा को समझना होगा, इनके लोभ-प्रलोभन की राजनीति को समझना होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved