नागदा। खाचरौद नागदा की जर्जर सड़क का डामरीकरण स्थानीय कांग्रेस नेताओं के आंदोलन के बाद पीडब्ल्यूडी ने शुरू करवाया। डामरीकरण का यह कार्य दो दिन में ही उखडऩे लगा। इससे नाराज कांग्रेसियों ने विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और चेतावनी दी कि मार्ग का पूरा काम 15 दिन में गुणवत्ता के साथ नहीं किया गया तो कांग्रेसी आंदोलन करेंगे। उल्लेखनीय है कि 10 दिन पूर्व मंगलवार को कांग्रेस जनों द्वारा जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी की अगुवाई में नागदा खाचरौद की जर्जर सड़क के सुधार को लेकर ज्ञापन दिया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि 15 दिवस के भीतर खाचरौद नागदा सड़क का मरम्मतीकरण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो जनहित में कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
कांग्रेस के ज्ञापन के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा गुरुवार को नागदा खाचरौद सड़क का सुधार कार्य प्रारंभ किया गया और खराब सड़क के गड्ढों में डामर लगाया गया, लेकिन मरम्मत के लिएडाले गए डामर और गिट्टी दूसरे दिन ही उखडऩे लगे। इसे लेकर कार्यकारी अध्यक्ष श्री स्वामी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गौतम अहिरवार से चर्चा की। जिसमें अहिरवार ने बताया कि मौसम ठंडा है और इसके कारण डामर जमने में परेशानी आ रही है, फिर भी हमारी कोशिश है कि बड़े-बड़े गड्ढों को भरकर उन्हें पहले सुधारा जाये। जिससे आवागमन आसान हो सके और दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी कम हो। जैसे ही मौसम सही होगा हम उसे फिर से सही ढंग से मरम्मती करण का कार्य किया जाएगा ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved