img-fluid

कांग्रेसियों ने कराई असम के सीएम पर एफआईआर, मामला राहुल गांधी पर टिप्पणी का

February 17, 2022


हैदराबाद । कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद (Former President and MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  पर टिप्पणी को लेकर असम के मुख्यमंत्री (Assam Chief Minister) हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) के खिलाफ हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने केस दर्ज (Case Registered) किया है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (Telangana Pradesh Congress Committee President) और सांसद ए रेवंत रेड्डी (A Revanth Reddy) सीएम के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है।

सरमा के खिलाफ जुबली हिल्स थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानूनी राय लेने के बाद संबंधित आइपीसी की धाराओं के तहत असम के सीएम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। रेवंत रेड्डी ने अपनी शिकायत में कहा कि असम के सीएम ने उत्तराखंड में एक रैली के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की है।



वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को बर्खास्त करने की मांग की है। केसीएर ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री इस तरह कैसे बात कर सकते हैं।

गौरतलब है कि हिमंत बिस्व सरमा ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने को लेकर विरोधियों पर निशाना साधा था। सरमा ने कहा कि सेना से सवाल करना सबसे बड़ा अपराध है। सरमा ने राहुल गांधी के वंश पर सवाल भी उठाए थे। इतना ही नहीं, सरमा ने ये भी कहा था कि कांग्रेस नेता की भाषा 1947 से पहले मुहम्मद अली जिन्ना के समान है। सरमा ने राहुल को आधुनिक समय का जिन्ना तक कहा था।

Share:

समुद्री गहराइयों से वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाली बेबी घोस्ट शार्क, सामने आएंगे कई राज

Thu Feb 17 , 2022
वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के वैज्ञानिकों (New Zealand scientists) ने समुद्री गहराइयों में एक दुर्लभ मछली (Rare Fish) को खोज निकाला(tracked down) है, जिसे बेबी घोस्ट शार्क (Baby Ghost Shark) कहा जा रहा है. घोस्ट शार्क(Ghost Shark) को चिमेरा प्रजाति (chimera species) के नाम से भी जाना जाता है. ये असली शार्क (Shark) नहीं होती, केवल उसकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved