• img-fluid

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की कांदोली के समीप जनसभा कल

  • October 19, 2023


    दौसा । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी की (Priyanka Gandhi’s) कांदोली के समीप (Near Kandoli) जनसभा (Public Meeting) कल होगी (Will happen Tomorrow) । जयपुर आगरा नेशनल हाईवे 21 पर कांदोली के समीप 20 अक्टूबर को होने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जनसभा की तैयारी जोरों पर है। सभा स्थल के समीप ही ईसरदा परियोजना के पाइप रखने को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए राजनीति भी शुरू हो गई है।


    करीब 1300 करोड़ रुपए की ईसरदा परियोजना के तहत दौसा जिले को पानी मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए ईसररदा से दौसा जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पाइपलाइन डाली जा रही है। लेकिन इस परियोजना के पाइप प्रियंका गांधी की सभा स्थल के समीप रखने से इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए विरोध शुरू हो गया  है। लोगों का कहना है कि पानी के भीषण संकट से जूझ रहे दौसा जिले के लोगों को सैकड़ों की तादाद में परियोजना के पाइप दिखाकर अपरोक्ष रूप से लालच दिया जा रहा है, जो आचार संहिता का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन है। यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। सभा स्थल के पास रखें ईसरदा परियोजना के सैकड़ों पाइपों को आचार संहिता की उल्लंघन इसलिए बताया जा रहा है कि इन पाइपों को जनसभा में आने वाले लोगों को दिखाकर कांग्रेस को वोट देने के लिए दुष्प्रेरित किया जाएगा। भाजपा समेत अनेक दलों के लोगों ने इसका विरोध जताया है।

    प्रियंका गांधी की इस जनसभा में एक लाख लोगों के एकत्रित होने का दावा किया जा रहा है। कांग्रेस यह जनसभा ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर आयोजित कर रही है, जिसे प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी। उनके प्रस्तावित दौरे को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के बड़े नेता जी जान से लगे हुए हैं। सभा की तैयारी रात दिन हो रही है। यह जनसभा कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश के विधानसभा क्षेत्र सिकराय में की जा रही है। राजस्थान में इसे कांग्रेस के चुनाव कैंपेन का आगाज बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खेमों में बंटी कांग्रेस की राजनीति में उबाल के चलते यह जनसभा सचिन पायलट के प्रभाव वाले क्षेत्र में हो रही है। जहां उनके समर्थकों द्वारा कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश का विरोध भी काफी मुखर तरीके से हो रहा है। ऐसे में सियासत का पारा पूरी तरह उबाल पर है।

    विरोध के स्वरों को दबाने के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची भी प्रियंका गांधी की जनसभा के बाद ही जारी करने का अंदरुनी फैसला किया है। बताया जा रहा है की टिकट से वंचित प्रत्याशी प्रियंका गांधी की जनसभा में विरोध प्रदर्शन या कोई व्यवधान पैदा नहीं कर सकें, इसलिए ऐन वक्त पर टिकटों की घोषणा रोकी गई है।
    इस जनसभा की अहमियत का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के चुनाव प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा भी बुधवार रात तैयारी का जायजा लेने के लिए जनसभा स्थल पर पहुंच गए तथा तैयारियों का जायजा लिया। जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट व राज्य सरकार के सभी मंत्रियों सहित कांग्रेस के आला नेता भी शिरकत करेंगे। ऐसे में सभा स्थल के समीप की ईसरदा परियोजना के पाइप रखने का मुद्दा भी जोर जोर से गरमा गया है।

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के विश्राम स्थल पर ही यह जनसभा हो रही है। जहां 20 बीघा भूमि पर एक लाख से अधिक लोगों के लिए 1000×800 फुट का वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है। जिसमें 50,000 कुर्सियां लगेंगी साथ ही 4 एलईडी स्क्रीन भी लगेंगी। 60 × 40 फुट का 6 फीट ऊंचा मंच बनाया जा रहा है। 20 × 80 फीट में तीन सेफ हाउस होंगे, वहीं तीन मुख्य प्रवेश द्वार 18 × 32 फीट में 32 फीट ऊंचे बनाए जा रहे हैं। इनमें एक प्रवेश द्वार में केवल वीआईपी ही आ सकेंगे। 40 × 60 फीट के अलग-अलग पंडाल भी बनाए हैं, जिनमें महिला व पुरुष बैठेंगे। 400 सीलिंग लगाई गई है। सभा स्थल पर तैयारी को लेकर मंत्री से लेकर पदाधिकारी तक जोर-शोर से जुड़े हुए हैं वहीं कार्यकर्ताओं को भीड़ लाने की जिम्मेदारी भी सौंप गई है।

    Share:

    तेलंगाना में राजा और प्रजा के बीच लड़ाई है - राहुल गांधी

    Thu Oct 19 , 2023
    तेलंगाना । कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, तेलंगाना में (In Telangana) राजा और प्रजा के बीच (Between the King and the People) लड़ाई है (Fight is) । राहुल गांधी ने कहा, “मुझे लग रहा है कि केसीआर चुनाव में हारने वाले है। आपने तेलंगाना का सपना देखा था, पहले दूर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved