नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में (In Himachal Pradesh Assembly Elections) कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी वाड्रा का प्रचार (Priyanka Gandhi Vadra’s Campaign) रंग लाया (Paid Off), जिसके अच्छे नतीजे सामने आए हैं (Which has Yielded Good Results) ।
पार्टी 39 सीटों पर बढ़त के साथ राज्य में सरकार बनाने की कगार पर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रचार नहीं किया । कांग्रेस महासचिव उत्तर प्रदेश में बुरी तरह विफल रही, लेकिन उन्होंने पहाड़ी राज्य में भाजपा को पीछे छोड़ दिया, जहां हर पांच साल में सरकार बदलती है।
प्रियंका गांधी ने राज्य में कई रैलियों को संबोधित किया और रोड शो किया। उनकी पसंद, राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था और उनके साथ ही उन्होंने शो का सूक्ष्म प्रबंधन किया क्योंकि पार्टी वीरभद्र सिंह जैसे दिग्गज के निधन के बाद पहली बार चुनाव में जा रही थी।
शुरूआती वोटों की गिनती में गुरुवार को कांग्रेस 39 सीटों पर आगे चल रही है। सत्तारूढ़ भाजपा पहले 33 सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन धीरे-धीरे 26 पर सिमट गई और उन्होंने दो सीटें जीत लीं। तीन सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं। निर्दलीय, सभी भाजपा के बागी, देहरा से होशियार सिंह, कुल्लू के बंजार से हितेश्वर सिंह और दो बार के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गढ़ रहे हमीरपुर सदर के आशीष हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved