• img-fluid

    ‘कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन….’, केरल में PM मोदी का विपक्ष पर वार

  • January 17, 2024

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार (17 जनवरी) को कांग्रेस (Congress) पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन काम हमने किया है. हमारे काम का असर देश में दिख रहा है.

    पीएम मोदी ने कहा, ”बीजेपी सरकार (BJP Goverment) की नीति का असर देश में दिख रहा है. हाल ही में एक रिपोर्ट में आया है कि पिछले नौ साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. इस देश में पांच दशकों तक कांग्रेस जैसे दलों ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन हमारी सरकार में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना बहुत बड़ी बात है.”


    पीएम मोदी ने क्या कहा?
    पीएम मोदी ने जीत का फॉमूला देते हुए कहा, ”हमारा संकल्प होना चाहिए कि हम अपना हर बूथ जीतेंगे. हम हर एक बूथ जीत सकते हैं तो केरल में चुनाव जीत सकते हैं. आपको अधिक मेहनत करनी होगी और हर मतदाता पर ध्यान देना होगा.” उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा का ट्रैक रिकॉर्ड भ्रष्टाचार के इतिहास का पर्याय है. हमें ये लोगों तक पहुंचाना होगा.

    क्या दावा किया?
    पीएम मोदी ने दावा किया कि बीजेपी भारत में एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास तेज विकास का प्रमाणित ट्रैक रिकॉर्ड और भविष्य के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण है. उन्होंने आगे कहा कि केरल के लोगों ने उन्हें जो प्यार और स्नेह दिखाया है, उससे वह अभिभूत हैं. बता दें कि पीएम मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं और देर शाम दिल्ली लौटेंगे.

    Share:

    'कांग्रेस ने कभी राम मंदिर का विरोध नहीं किया लेकिन बीजेपी...', दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान

    Wed Jan 17 , 2024
    भोपाल: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. राम मंदिर को लेकर उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved