img-fluid

कांग्रेस ने पूर्व CM भूपेश बघेल को दी बड़ी जिम्मेदारी, इस सीट का बनाया पर्यवेक्षक

May 06, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel) को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उन्हें गांधी परिवार की मजबूत सीट का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है. इस सीट से खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) चुनाव मैदान में उतरे हैं, जिससे मुकाबला दिलचस्प नजर आ रहा है. भूपेश बघेल ने इस बार खुद राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा है, ऐसे में उनकी सीट पर वोटिंग के बाद अब पार्टी ने उन्हें नई जिम्मेदारी सौंप दी है.

कांग्रेस पार्टी ने भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट का सीनियर पर्यवेक्षक बनाया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. रायबरेली लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सबसे मजबूत सीट मानी जाती है, 2019 में यहां से कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा, उनकी जगह पर पार्टी ने आखिरी वक्त में राहुल गांधी को यहां से चुनाव लड़ाया है.

बता दें कि रायबरेली लोकसभा सीट से अब तक सोनिया गांधी ही चुनाव लड़ती आ रही थी, लेकिन पहली बार पार्टी ने यहां से राहुल गांधी को उतारा है. राहुल गांधी इस बार दो सीटों से चुनाव मैदान में हैं. वह रायबरेली के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी प्रत्याशी हैं, वायनाड में वोटिंग हो चुकी है. ऐसे में अब राहुल का भी पूरा फोकस रायबरेली में ही होगा. इसलिए पार्टी ने सीनियर नेता होने के नाते भूपेश बघेल के इस सीट का पर्यवेक्षक बनाया है. भूपेश बघेल की गिनती राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के करीबियों में होती है. ऐसे में बघेल अब रायबरेली में सक्रिए होंगे. उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए पार्टी का धन्यवाद भी किया है.

कांग्रेस ने इस बार भूपेश बघेल को भी लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे, उनका मुकाबला बीजेपी के सटिंग सांसद संतोष पांडे से हुआ था. बघेल फिलहाल दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट से विधायक हैं. भूपेश बघेल के अलावा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी अमेठी लोकसभा सीट का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने दोनों सीनियर नेताओं को लोकसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है.

Share:

आज सुबह से बुजुर्गों ने डाला अपना वोट

Mon May 6 , 2024
हर विधानसभा के विकासखंड पर रात को ही आ गई थी सामग्री-सुबह टीमों को ईवीएम वीवीपेट एवं पुलिस बल के साथ दल पहुँचे-98 टीमें लगी उज्जैन। 85 प्लस वाले बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की वोटिंग के लिए आज सुबह 7 बजे से 98 दल अपने-अपने क्षेत्र में रवाना हो गए। चुनाव सामग्री रात्रि में ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved