नोएडा। कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) में मारे गए किसानों और पत्रकार के परिजनों की आर्थिक मदद (financial support) की है। छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार ने पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की मदद दी है. कांग्रेस (Congress) ने 4 किसान, 1 पत्रकार के परिजनों को दी 1 करोड़ की मदद. बता दें कि प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से मिलकर मदद का आश्वासन दिया था. प्रियंका गांधी के साथ छत्तीसगढ़-पंजाब के CM ने भी पीड़ितों से मुलाकात की थी।
छत्तीसगढ़ और पंजाब की कांग्रेस सरकार की ओर से लखीमपुर की घटना में मारे गए चार किसानों व एक पत्रकार के परिवारों को लखनऊ में आर्थिक सहायता दी गई। दोनों सरकारों ने हर परिवार को 50-50 लाख रुपये दिए. पंजाब सरकार के कृषि मंत्री रणदीप सिंह नाभा और छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने ये चेक दिए।
बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद प्रियंका गांधी ने इस मामले को लेकर एक तरह से आंदोलन चलाया था. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘मौन धरना’ भी दिया था. प्रियंका गांधी लखीमपुर हिंसा मामले में बीजेपी पर लगातार दबाव बनाती रही हैं. कांग्रेस ने इस मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की भी मांग की थी. ध्यान होगा कि लखीमपुर हिंसा में 3 अक्टूबर को 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत हो गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved