img-fluid

अरुण यादव के ट्वीट से घिर गए कांग्रेस के G-23 नेता, अध्यक्ष के लिए कमलनाथ, गहलोत और पायलट के नाम !

March 17, 2022

भोपाल । पांच राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस (Congress) में घमासान मचा हुआ है. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पांचों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा ले लिया है. खास बात यह है कि कांग्रेस नेताओं का जी-23 ग्रुप भी इस वक्त एक्टिव है. ऐसे में कांग्रेस में घर में ही घमासान होता दिख रहा है. इन सब विवादों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक दिग्गज नेता एक बड़ा बयान दिया है. जिसे कांग्रेस नेता अरुण यादव (Arun Yadav) के ट्वीट से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

सब इसी बात पर लड़ते है कि “सरदार” कौन होगा
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट कर जी-23 के नेताओं पर निशाना साधा है. अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”किसको फिक्र है कि “कबीले” का क्या होगा..!, सब इसी बात पर लड़ते है कि “सरदार” कौन होगा..!!” उनके इस ट्वीट को जी-23 के नेताओं पर निशाने के रूप में देखा जा रहा है. खास बात यह है कि इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने यादव का समर्थन किया है. जबकि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी बड़ी बात कही है.


कमलनाथ या अशोक गहलोत को बनाया जाए राष्ट्रीय अध्यक्ष
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ”अगर कांग्रेस में किसी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया ही जाना है तो फिर युवाओं में सचिन पायलट और पुराने नेताओं में कमलनाथ और अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. क्योंकि ये नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए सही है.”

सज्जन सिंह वर्मा ने किया यादव का समर्थन
वहीं अरुण यादव के ट्वीट पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने ने कहा अरुण यादव का ट्वीट जी-23 नेताओं को लेकर था. सज्जन सिंह वर्मा ने अपने ही कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद और मनीष तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा जिन्होंने जिंदगी भर कांग्रेस के नाम पर शोषण और दोहन किया है. अब वो राजनीति और राजनीतिक क्षेत्र के साथ कांग्रेस का भी शोषण किया कर रहे हैं.

बीजेपी ने साधा निशाना
वहीं कांग्रेस में चल रहे इस सियासी बवाल पर बीजेपी ने भी निशाना साधा, बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने अरुण यादव के ट्वीट और सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर कहा कि ”यह कांग्रेस की घुटन है. क्योंकि इनमें सामंजस्य और कम्युनिकेशन नहीं है. अरुण यादव पहले से ही अपना दर्द बयां करते रहें हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस हताशा के दौर से गुजर रही है. सज्जन सिंह वर्मा, अरुण यादव और कमलनाथ कितनी भी बात कर ले होगा वहीं जो सोनिया गांधी चाहेंगी.”

दरअसल, पांच राज्यों में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर अब पार्टी के भीतर ही सवाल उठ रहे हैं, पार्टी का एक खेमा गांधी परिवार के पक्ष में खड़ा दिख रहा है, तो जी-23 ग्रुप के नेता अलग पक्ष में है. इनमें सबसे ज्यादा मुखर कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद है.

Share:

हांगकांग में कोरोना मचा रहा तबाही, लाशों के लिए कम पड़ रहे ताबूत, कंटेनरों में रखना पड़ रहा

Thu Mar 17 , 2022
हांगकांग। कोरोना वायरस (corona virus) के कारण हांगकांग (Hong Kong) में भयावह स्थिति बन गई है. यहां बुधवार को कोरोना वायरस(corona virus) पीड़ितों के शवों (dead body) को रेफ्रिजेरेटेड शिपिंग कंटेनरों (refrigerated shipping containers) में रखना पड़ा क्‍योंकि यहां ताबूत खत्‍म हो गए हैं या बहुत मुश्किल से मिल रहे हैं. सरकार, ताबूत की जल्‍द […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved