img-fluid

राहुल की पेशी पर उग्र हुई कांग्रेस, बीजेपी का पलटवार- प्रदर्शन के नाम पर हो रही हिंसा

June 15, 2022

नई दिल्ली: कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के तीसरे दिन बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया. मुख्य विपक्षी दल ने दावा किया कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने से रोका जा रहा है तथा सिर्फ दो मुख्यमंत्रियों अशोक गहलोत एवं भूपेश बघेल को ‘24 अकबर रोड’ पहुंचने की अनुमति दी गई है. उसने यह भी कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी झुकने वाले नहीं हैं.

पार्टी के एक नेता ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस की कई सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने ईडी मुख्यालय के निकट प्रदर्शन किया. कांग्रेस के अनुसार, सांसद मणिकम टैगोर, ए. चेल्ला कुमार, अमर सिंह और जयकुमार विजय वसंत तथा भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

सांसद टैगोर ने कहा कि पार्टी के कई सांसदों को जब कांग्रेस मुख्यालय नहीं जाने दिया गया तो उन्होंने संसद भवन परिसर जाने की कोशिश की ताकि वे महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन कर सकें, लेकिन उन्हें संसद परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस भारतीय जनता पार्टी के ‘एजेंट’ की तरह काम कर रही है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘‘देश में यह क्या हो रहा है? क्या हम ‘बनाना रिपब्लिक’ हो चुके हैं? क्या यही लोकतंत्र है? संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.’’


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘‘पहले दिन (सोमवार) 200 लोगों को कांग्रेस मुख्यालय जाने की अनुमति मिली. कल कुछ नेताओं को और आज तो हद हो गई. कहा गया कि केवल दो मुख्यमंत्री ही पार्टी मुख्यालय जा सकते हैं. कर्मचारी भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसा तो कभी नहीं हुआ था.’’

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि पुलिस ने उनके आवास को ‘सील’ कर दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह से मेरे दिल्ली निवास स्थान को दिल्ली पुलिस ने सील कर रखा हैं, घर पर परिवार के साथ-साथ सैकड़ों समर्थक भी उपस्थित है…क्या दिल्ली में शांतिपूर्ण मार्च प्रदर्शन करना गुनाह है?’’

कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी का निशाना
कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी ने वार किया है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. प्रदर्शन के नाम पर हिंसा हो रही है.प्रदर्शन में आगजनी की गई. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल केवल एक सांसद हैं. राहुल कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि हिंसा की आड़ लेकर भ्रष्टाचार को छुपाने का प्रयास हो रहा है, ये कांग्रेस पार्टी का कितना छोटापन नेतृत्व का दिखाई पड़ रहा है. ये साफ दिख जाता है कि गांधी के दौर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक आते-आते कांग्रेस कितनी छोटी, कितनी बौनी होती चली जा रही है. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस पार्टी के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों ने सरकार में रहते हुए अपने को ही भारत रत्न आत्मार्पित कर लिया था, उसी परिवार के लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सहयोग से बनी हुई संस्था की सारी संपत्ति और धन अपने को अर्पित कर लिया.

Share:

जो रूट बने टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज, स्मिथ, कोहली और बाबर रह गए पीछे

Wed Jun 15 , 2022
दुबई: जो रूट (Joe Root) टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट में (Eng vs NZ) न्यूजीलैंड के खिलाफ 176 रन की शतकीय पारी खेली थी. उनके टेस्ट में 10 हजार रन भी पूरे हो गए हैं. वे ऐसा करने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन पिछले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved