• img-fluid

    कांग्रेस ने बनाई नेशनल अलायंस कमेटी, अशोक गहलोत और भूपेश बघेल समेत इन नेताओं को मिली जगह

  • December 19, 2023

    नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन की बैठक से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु खरगे ने राष्ट्रीय गठबंधन समिति गठित की है. इसमें पांच वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है. इस कमेटी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक और मोहन प्रकाश को शामिल किया गया है. मुकुल वासनिक को कमेटी का संयोजक बनाया गया है.

    अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को ऐसे समय में कमेटी में शामिल किया गया है जब हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी. बीजेपी ने यहां बड़ी जीत हासिल की है. कांग्रेस की हार के बाद से ही दोनों नेताओं अशोक गहलोत और भूपेश बघेल को राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका दिए जाने की चर्चा थी.


    आज (मंगलवार, 19 दिसंबर) दिल्ली में विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक हो रही है. इस बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा होने वाली है. विपक्ष के सामने सबसे बड़ी चुनौती यूपी, पंजाब, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल में सीटों का बंटवारा करना है. ऐसे में कांग्रेस ने कमेटी गठित की है.

    सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग के अलावा नए सिरे से रणनीति बनाने और साझा जनसभाओं को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है.

    बैठक में 27 दलों के नेता पहुंचे हैं. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, शरद पवार, लालू यादव, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और जयंत चौधरी शामिल हैं.

    Share:

    राहुल गांधी ने जनता से की कांग्रेस को चंदा देने की अपील, कहा- 'मैंने प्रगतिशील भारत के लिए...'

    Tue Dec 19 , 2023
    नई दिल्ली: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों से पहले क्राउड फंडिग के जरिए पैसा जुटा रही है. जनता से चंदा इकट्ठा करने के लिए पार्टी ने ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से अभियान भी शुरू किया है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पार्टी को फंड दिया. पार्टी को डोनेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved