22 सदस्यीय समिति बनाई, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा-नुकसान न हो कांग्रेस को
इंदौर। कल नाम वापसी का आखिरी दिन है। कांग्रेस (Congress) में कई ने निर्दलीय (Independent) के तौर पर नामांकन (Nomination) जमा कर दिया है, जो अधिकृत प्रत्याशी के लिए मुसीबतें पैदा कर सकते हैं। इसको लेकर कांग्रेस संगठन में चिंता है कि वे जीतने वाले प्रत्याशियों के समीकरण गड़बड़ कर देंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ( State Congress Committee) ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हालत में पार्टी के किसी भी व्यक्ति द्वारा अधिकृत प्रत्याशी का नुकसान किया गया तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने भी कहा कि चुनाव में किसी एक को ही उम्मीदवार बनाया जा सकता है और जिन्हें नहीं बनाया गया है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों ने नामांकन फार्म जमा किए हैं वे वापस ले लें। हालांकि बाकलीवाल की इस घोषणा के बाद भी कई बागी नामांकन वापस नहीं ले रहे हैं। इसी को लेकर प्रत्येक विधानसभा में डैमेज कंट्रोल समिति बनाई गई है।
विधानसभावार समिति में इनको लिया
विधानसभा 1-कृपाशंकर शुक्ला, केके यादव, दीपू यादव, प्रेम खड़ायता, अनिल शुक्ला, मंजीत टुटेजा, मोंटू तिवारी, सुषमा यादव।
विधानसभा 2-राजेश चौकसे, चिंटू चौकसे, शेखर पटेल, राजू भदौरिया, फूलसिंह कुवाल, शशि हाड़ा।
विधानसभा 3-अश्विन जोशी, पिंटू जोशी, अनिल यादव, अरविंद बागड़ी, अनवर खान, टंटू शर्मा, मनीषा शिरढोणकर।
विधानसभा 4-सुरजीत चड्ढा, गोलू अग्निहोत्री, सुरेश मिंडा, चंदू अग्रवाल, अरविंद जोशी, जया तिवारी, सर्वेश तिवारी, भारती टांक।
विधानसभा 5-सत्यनारायण पटेल, रमेश यादव (उस्ताद), रघु परमार, शेख अलीम, शशि यादव, अमन बजाज, स्वप्निल कोठारी, साधना भंडारी।
विधानसभा राऊ-जीतू पटवारी, जय हार्डिया, भरत पटवारी, जीतू शर्मा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved