img-fluid

बीजेपी से ज्यादा बढ़ गया कांग्रेस का डोनेशन, जानें एक साल में इन पार्टियों को कितना चंदा मिला

  • April 08, 2025

    नई दिल्ली । पिछले साल भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को ताबड़तोड़ चंदा(sudden donation) मिला है। वहीं 2022-23 के मुकाबले 2023-24 में कांग्रेस(Congress) का भी डोनेशन(Donation) में अच्छी वृद्धि दर्ज हुई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक राजनीतिक दलों ने 20 हजार से ऊपर के डोनेशन का ब्यौरा चुनाव आयोग को उपलब्ध करवाया है। इसके मुताबिक पूरे वित्त वर्ष में राजनीतिक दलों को 2544.278 करोड़ से ज्यादा की राशि प्राप्त हुई है।

    बीते वित्त वर्ष बीजेपी को कुल 2343.947 करोड़ का डोनेशन मिला है। वहीं कांग्रेस को कुल 281.48 करोड़ रुपये मिले हैं। अगर तुलना करें तो बीजेपी को मिलने वाली राशि बाकी चार राष्ट्रीय दलों (कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, एनपीईपी और सीपीआई (एम)) से 6 गुना ज्यादा है। वहीं बीएसपी ने पिछले 18 सालों की तरह इस बार भी बताया है कि उसे 20 हजार रुपये से ज्यादा की राशि का एकमुस्त चंदा प्राप्त ही नहीं हुआ।


    कांग्रेस के चंदे में बड़ी वृद्धि

    2022-23 से तुलना करें तो कांग्रेस के चंदे में बड़ी वृद्धि देखी गई है जो कि बीजेपी से भी ज्यादा है। बीजेपी के दान में 211.72 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं कांग्रेस को मिलने वाला दान 252.18 फीसदी बढ़ गई है। 2022-23 में बीजेपी को 719.85 करोड़ रुपये का चंदा मिला था। वहीं कांग्रेस ने 79 करोड़ का डोनेशन घोषित किया था।

    आम आदमी पार्टी का कम हो गया डोनेशन

    आम आदमी पार्टी और एनपीईपी दोनों ही पार्टियों के डोनेशन में एक साल के अंतर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। आम आदमी पार्टी के घोषित डोनेशन में एक साल में 70.18 फीसदी की कमी आ गई है। वहीं एनपीईपी के दान में 98 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। आम आदमी पार्टी को इस साल 11.062 कोड़ का ही डोनेशन प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय दलों को दिल्ली से कुल 989 करोड़ गुजरात से 404 करोड़ और महाराष्ट्र से 334 करोड़ रुपये का दान मिला है।

    Share:

    उत्तरप्रदेश के सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

    Tue Apr 8 , 2025
    शाहजहांपुर. यूपी (UP) के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) को जान से मारने की धमकी (threatened ) वाले पत्र में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पड़ोसी की जमीन हड़पने के लिए शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के एक युवक ने अपने पड़ोसियों के नाम पर ही सीएम योगी को जान से मारने की धमकी वाला पत्र भेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved