img-fluid

कांग्रेस को नहीं पता मोदी किस मिट्टी का बना है, हमसे पूछी जाती थी राम मंदिर की तारीख- PM मोदी

November 14, 2023

बैतूल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में विजय संकल्प महारैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने वादे को कभी पूरा नहीं करती है. हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. कांग्रेस वाले हमसे राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) की तारीख पूछते थे. इन लोगो को पता नहीं है की मोदी किस मट्टी का बना है. कांग्रेस ने झूठ बोल कर वोट पाए.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादा करती है वो कभी पूरा नहीं करती है. बीजेपी (BJP) जितना वादा करती है उससे ज्यादा ही करती है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पुराने लोग तो नजर ही नहीं आ रहे हैं. कांग्रेस ने मान लिया है की मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे टिक नहीं सकते. मोदी की गारंटी मतलब गारंटी की भी गारंटी है. इस बार जनता ने तय कर लिया है. प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार (Goverment) बनने जा रही है.


आइए जानते हैं बैतूल में पीएम मोदी ने क्या क्या कहा…

  • पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में आपने मुझे देश की सेवा के लिए दिल्ली भेजा था. उसके बाद साल दर साल, दिनों-दिन कांग्रेस की नफरत मोदी के लिए बढ़ती ही जा रही है. पहले जो 2 गाली देते थे, आज वो मोदी को 20 गालियां दे रहे हैं. ये गालियां और नफरत, मैं आपके सपनों को पूरा करने के लिए झेल रहा हूं.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक आदिवासी समाज के वोट बटोरे. लेकिन सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसी सुविधाओं से आदिवासियों को कांग्रेस ने हमेशा दूर रखा. कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती. पिछली बार कर्जमाफी का वादा सरकार बनने के डेढ़ साल बाद तक ये लोग पूरा नहीं कर पाए.
  • उन्होंने आगे कहा कि भाजपा जितना वादा करती है, उससे भी ज्यादा करने का प्रयास करती है. हमारे दिल में आदिवासियों के लिए जगह है. इसलिए जब मौका आया, तो भाजपा ने आपके गौरव को मान दिया, आपकी भावनाओं को समझा. इसलिए एक आदिवासी गांव में पैदा हुई बेटी, गरीब परिवार में पैदा हुई बेटी द्रौपदी मुर्मू जी आज देश की राष्ट्रपति हैं और देश का नेतृत्व कर रही हैं.
  • पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा ने हर क्षेत्र, हर वर्ग के लिए शानदार संकल्प पत्र जारी किया है. ये संकल्प पत्र मध्य प्रदेश के लोगों का विकास पत्र है. हर आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक में एकलव्य आवासीय विद्यालय, हर आदिवासी जिले में एक मेडिकल कॉलेज, लाडली बहनों को पक्के मकान, किसानों के धान और गेहूं की MSP के लिए भी भाजपा की गारंटी की चारों तरफ वाहवाही हो रही है.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस तो सिर्फ 6 या 7 वन उपज पर ही MSP देती थी जबकि भाजपा 90 वन उपजों पर MSP देती है. हार तय देख, कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं. कांग्रेस के नेताओं ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकाना शुरू कर दिया है. मैं सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों से कहूंगा कि धमकियों से डरने की जरुरत नहीं है, आप ईमानदारी से काम करते रहें.

Share:

जज साहब सुना रहे थे फैसला… कोर्ट रूम से फरार हो गए हत्यारे

Tue Nov 14 , 2023
गुरुग्राम: आपने कभी सुना है कि जज साहब अपना फैसला सुना रहे हों और उनके सामने ही बदमाश कटघरे से निकल कर फरार हो जाए, यदि नहीं तो सुन लीजिए. ऐसा हुआ है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम की कोर्ट से. यह बदमाश उस समय फरार हुआ, जब कोर्ट के अंदर और बाहर हाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved