भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी और पूर्वमंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि कांग्रेस शुचिता और मूल्यों की राजनीति करती है। यही वजह है कि विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इसका एक उदाहरण पेश किया है। सर्वदलीय बैठक में जिस तरह कमलनाथ, नर्मदा प्रसाद प्रजापति और सज्जन वर्मा जी ने राजनीति से ऊपर उठ, कोरोना संकट से जूझ रहे प्रदेश के सामने विधानसभा सदन की तरफ से राज्य के लोगों के सामने एक उदाहरण पेश करते हुए मानसून सत्र को स्थगित करने को प्राथमिकता दी और 20 जुलाई से प्रस्तावित विधान सभा सत्र स्थगित करने का सुझाव रखा और जिसके बाद सत्र स्थगित हुआ।
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनभावनाओं, जनता के हित, प्रदेश के विकास, लोककल्याण को सत्ता से ज्यादा अहमियत दी है।कांग्रेस के लिए प्रदेश का समग्र विकास साध्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए सत्ता तो मात्र निमित्त है, जबकि भाजपा के लिए सत्ता ही साध्य है, बाकी सब गौण है। कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के दौरान जब 16 मार्च 2020 को कोरोना महामारी के तेजी से फैलने की संभावना को ध्यान में रखकर जब अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति जी ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने को लेकर आदेश दिया था तब शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा समेत भाजपा ने सभापति के आदेश का माखौल उड़ाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved