कोयंबटूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर के मेट्टुपालयम में सभा को संबोधित हुए कांग्रेस और डीएमके पर जमकर हमला बोला है. पीएम मोदी ने तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके पर हमला बोलते हुए कहा कि डीएमके और कांग्रेस जैसी फैमिली पार्टी का एक ही उद्देश्य रहता है कि किसी तरह से झूठ बोलकर सरकार में बने रहो. कांग्रेस ने इतने दिनों तक गरीबी हटाओ को नारा दिया, लेकिन गरीबी नहीं हटी, पर एनडीए सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.
उन्होंने कहा किकांग्रेस और डीएमके एलायंस ने करोड़ों लोगों को मकान, बिजली, पानी के लिए तरसा कर रखा था, क्योंकि इनकी सोच थी कि सबको मकान और बिजली मिल सकता, लेकिन बीजेपी सरकार ने आवास दिये और बिजली पहुंचाई. 80 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दिया. इसमें अधिकांश एससी, एसटी और ओबीसी समाज के लोग हैं.
उन्होंने कहा कि मेट्टूपालयम में कोयंबटूर की ऊर्जा और नीलगिरी की सुंदरता है. नीलगिरी की चाय पूरे देश में प्रसिद्ध है. एक चाय वाले का दिल का रिश्ता नहीं हो, यह हो ही नहीं हो सकता है. नीलगिरि की यह भूमि बीजेपी के लिए खास रही है. अटल जी के समय में नीलगिरि के लोगों ने बीजेपी को समर्थन देकर यहां का सांसद बनाया था.
पीएम मोदी ने कहा कि आज देख रहा हूं पूरे तमिलनाडु में बीजेपी छाई हुई है. हर कोई कह रहा है कि डीएमके की विदाई और बीजेपी और एडीए की वापसी होगी. पूरा तमिलनाडु कह रहा कि फिर एक बार मोदी सरकार.
डीएमके ने नफरत और विभाजन की राजनीति की
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि डीएमके ने राज्य में हमेशा नफरत और विभाजन की राजनीति की है. डीएमके ने कभी भी तमिलनाडु के विकास पर ध्यान नहीं दिया है, लेकि वह विश्वास दिलाते हैं कि उनके तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार नीलगिरी के विकास के लिए और अधिक मजबूती से काम करेगी, यह मोदी की गारंटी है. उन्होंने डीएमके पर हमला बोलते हुए कहा कि वह उन लोगों के साथ है, जो देश में निवेश के विरोधी है और इससे तमिलनाडु को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो राज्यों के साथ भेदभाव किया जाता था. कौन सी पार्टी सत्ता में है और कौन सी पार्टी सत्ता में नहीं है. इसके आधार पर फैसले लिए जाते थे. लेकिन एनडीए सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के साथ काम कर रही है. विकसित भारत के लिए विकसित तमिलनाडु जरूरी है. इसलिए पिछले 10 वर्षों में तमिलनाडु के विकास के लिए लाखों-करोड़ों रुपये केंद्र सरकार ने निवेश किए हैं और खर्च किए हैं.
इंडिया गठबंधन को देश की ताकत पर भरोसा नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि इंडिया गठंबधन को देश की ताकत पर भरोसा नहीं है. इंडिया गठबंधन के लोग कहते थे कि भारत कोरोना की वैक्सीन नहीं बना सकता, लेकिन भारत ने न केवल मेड इंडिया वैक्सीन बनाई बल्कि मुफ्त वैक्सीन देकर करोड़ों लोगों की जान भी बचाई. उन्होंने कहा कि ये पारिवारिक पार्टियां सोचती हैं कि उनके बेटे-बेटियों के अलावा कोई गरीब या आदिवासी उच्च पद पर नहीं रह सकता. लेकिन बीजेपी ने एक आदिवासी महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाया पहली बार और उस समय भी INDI गठबंधन के लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved