नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम की हार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से जोड़ते हुए उन्हें पनौती बता दिया था। इस पर भाजपा ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग में की थी। इस पर आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था। जिसके बाद अब कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक और विवादित टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी को ‘पनौती-ए-आजम’ बता दिया।
कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को PM मोदी को लेकर ‘पनौती’ वाला पोस्टर जारी कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। इससे पहले ICC मेन्स वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार पर राहुल ने ‘PM का मतलब पनौती मोदी’ बताया था। इसके बाद कांग्रेस ने ये पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में,1960 की भारतीय ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म मुगल-ए-आजम की पैरोडी है। इसमें पीएम मोदी को पर्दे के पीछे से झांकते हुए दिखाया गया है, जिसमें बोल्ड टेक्स्ट में लिखा गया ‘पनौती-ए-आजम’ (Panauti-e-Azam)।
PANAUTI-E-AZAM pic.twitter.com/sny5TRX886
— Congress (@INCIndia) November 24, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्टर जारी करते हुए कांग्रेस ने लिखा, “पनौती तुम कब जाओगे।” इस पोस्टर में कांग्रेस ने पीएम मोदी को चंद्रयान-2 की असफलता, कोरोना और फाइनल में हार के लिए जिम्मेदार बताया है। इससे पहले राहुल गांधी के बयान को लेकर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था। कांग्रेस नेता से जवाब भी मांगा गया है। राहुल को जवाब देने के लिए 25 नवंबर तक का समय दिया गया है। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “नोटिस का जवाब दिया जाएगा। यहां चुनाव प्रचार के दौरान 5 राज्यों के उनके मुख्यमंत्री और नेता लोग यहां आए हैं, उन्होंने क्या-क्या बोला है ये पता है।”
भाजपा ने की थी कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने कार्रवाई की मांग की थी। बीजेपी महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल, ओम पाठक सहित पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन भी सौंपा था। ज्ञापन में मल्लिकार्जुन और राहुल गांधी के खिलाफ धोखाधड़ी, आधारहीन और अपमानजनक आचरण के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करके तत्काल हस्तक्षेप किए जाने की मांग की गई।
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी कर राहुल गांधी ने अपना असली रूप दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर राहुल गांधी का बयान घोर निंदनीय है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी ही होगी। उन्होंने साफ कर दिया कि माफी नहीं मांगने की स्थिति में भाजपा इसे बड़ा मुद्दा बना सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved