• img-fluid

    उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी कांग्रेस, 15 महीनों में प्रदेश को बर्बाद कर दियाः Shivraj Singh

  • March 30, 2021

    दमोह। आने वाला चुनाव विशुद्ध रूप से विकास का चुनाव है। यह जनकल्याण और दमोह को आगे बढ़ाने का चुनाव है। भाजपा का लक्ष्य दमोह और प्रदेश का विकास है। हम वचन देते हैं कि इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। इसलिए आप भी यह संकल्प लें कि पार्टी प्रत्याशी राहुल सिंह को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह बात मंगलवार को दमोह (Damoh) में पार्टी प्रत्याशी राहुल सिंह द्वारा नामांकन जमा किए जाने के उपरांत आयोजित जनसभा में पार्टी नेताओं ने कही।


    उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी कांग्रेस, 15 महीनों में प्रदेश को बर्बाद कर दियाः शिवराजसिंह चौहान

    सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj Singh) ने कहा कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला था। हम चाहते तो उनकी सरकार तब भी नहीं बनती। लेकिन उनके पास हमसे 2-4 सीटें ज्यादा थीं। हमने जनमत का आदर किया और सरकार नहीं बनाई। उम्मीद थी 15 साल बाद कांग्रेस लौटी है, कुछ बेहतर काम करेगी। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने 15 महीनों में प्रदेश को बर्बाद कर दिया। कमलनाथ सरकार ने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया। ठेकेदारों, दलालों से सेटिंग होने लगी। भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बनने लगे। प्रदेश में विकास ठप्प हो गया। जनकल्याण की योजनाएं बंद कर दी गईं। मुख्यमंत्री के पास अपने ही विधायकों, मंत्रियों से मिलने का समय नहीं होता था। कमलनाथ सरकार ने छतरपुर और पन्ना के मेडिकल कॉलेज छीन लिए। दमोह और गढ़ाकोटा से छीन लिए। मैं कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि दमोह की जनता ने आपका क्या बिगाड़ा था? जब भी विकास की बात आती, तो कहते थे पैसा नहीं है। खजाना खाली है, मामा सब लूट के ले गया। वास्तव में उन 15 महीनों में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को लूट खाया, बर्बाद कर दिया।
     
    विकास के जो काम, योजनाएं कांग्रेस ने बंद की, हमने सब चालू कर दिये

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार-सरकार में फर्क होता है। वो कहते थे पैसा नहीं है, मैं कहता हूं विकास के लिए पैसे की कमी नहीं है। श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार बताए कि उसने यहां विकास का कौन सा काम किया है? उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के समय से लगाकर कांग्रेस सरकार के 50 सालों तक दमोह जिले में सिर्फ 12 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होती थी। भाजपा की सरकारों ने 152 परियोजनाएं पूरी कीं और अब यहां 52 हजार हैक्टेयर में सिंचाई होती है। जिन परियोजनाओं का काम चालू है, उनके पूरा होने पर 70 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होने लगेगी। आने वाले सालों में हमारी कोशिश है कि यहां हर किसान के खेत में सिंचाई के लिए और हर घर में पीने के लिए पानी पहुंच जाए। श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने यहां विकास के जो काम बंद किये थे, हमने फिर चालू कर दिये। सैकड़ों कि.मी.लंबी सड़कें बन रही हैं। 47 कि.मी. लंबी बिजली की 33 के.वी. लाइन बिछाई जा रही है। ट्रांसफार्मर लगाएंगे और घर-घर बिजली पहुंचाएंगे। श्री चौहान ने कहा कि मैं वचन देता हूं कि हमारी सरकार दमोह के विकास में कोई कमी नहीं रहने देगी। दमोह के विकास के लिए आप सब श्री राहुल सिंह को जिताने का संकल्प लें, जिन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिए अपना कॅरियर दांव पर लगा दिया।

    कांग्रेस और कमलनाथ में ही पानी नहीं, तो जनता को क्या देंगे
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूछा कि जितना काम दमोह क्षेत्र में हमारी सरकार ने किया है, क्या कमलनाथ सरकार कर सकती थी? उन्होंने कहा कि कमलनाथ और उनकी कांग्रेस पार्टी में ही पानी नहीं है, तो वे जनता को क्या पानी देंगे? श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद किसानों के खातों में 89000 करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं। हमने संबल योजना दोबारा शुरू कर दी है। कोरोना काल के समापन के बाद हम कन्या विवाह योजना और तीर्थदर्शन योजना भी शुरू करेंगे। वो फसलों की खरीदी नहीं करते थे, हम किसानों से एक-एक दाना खरीदेंगे। जल संरक्षण के काम फिर शुरू हो गए हैं और किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज फिर मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हमारी सरकार की प्राथमिकताएं हैं और इनके लिए हमने काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के लिए बेटियों की सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता है और दबाव या धोखे से उनका धर्मांतरण करने वालों पर नकेल कसने के लिए हमने लव जिहाद विरोधी कानून बनाया है। प्रदेश में माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि यह इस क्षेत्र के विकास का चुनाव है, इसलिए कार्यकर्ता और आम नागरिक गांव-गांव जाएं, अलख जगाएं, लोगों को समझाएं और कमल का बटन दबाएं।

    Share:

    Harvester में पीछे से घुसा मिनी-ट्रक, एक की मौत

    Tue Mar 30 , 2021
    जबलपुर। माढ़ोताल  थानांतर्गत कटंगी-पाटन बायपास रोड (Katangi-Patan Bypass Road under Madhotala) पर मंगलवार सुबह मिनीट्रक अनियंत्रित होकर हार्वेस्टर (Harvester) से टकरा गया, पीछे से टकराए मिनीट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved