उज्जैन। देश में बढ़ती महंगाई एवं गैस सिलेण्डरों की मूल्य वृद्धि के विरोध में भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान गैस सिलेंडर पर फूल चढ़ाकर महंगाई की शवयात्रा निकाली गई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया की मौजूदगी में टॉवर चौक पर महंगाई की शवयात्रा निकाली गई। गैस सिलेंडरों को हार पहनाकर कांग्रेसी बैलगाड़ी में सवार हुए और झांझ मंजीरे बजाते हुए भाजपा की बहरी सरकार को जगाने निकले। टॉवर चौक से निकले कांग्रेसी शहीद पार्क, पुलिस कंट्रोल रूम, देवास रोड़, प्रियदर्शनी चौराहा होते हुए पुन: टॉवर चौक पर पहुंचे तथा यहां महंगाई का पुतला दहन किया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया और महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ संज्ञान लेने की मांग की।
श्री भदौरिया ने बताया कि देश में बढ़ती हुई महंगाई जिसमें रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि के चलते लोग पहले से ही महंगाई से जूझ रहे थे इसी बीच इसी मार्च माह में रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रू. का इजाफा होने से कीमत अब सिलेंडर 1162 रुपए का हो गया। गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार पर बढ़ती महंगाई भारी पड़ रही है लगातार बढ़ती महंगाई व रसोई गैस के दाम बढऩे से रसोई संभालने वाली महिलाएं परेशान हैं। साथ ही खाद्य तेल, किराना सामग्री, दाल मसाले, सब्जियां व अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। शहर कांग्रेस के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रवि राय, विक्की यादव, चेतन यादव, माया त्रिवेदी, इमरान खान, अजीत सिंह ठाकुर, योगेश शर्मा, अजय राठौर, सुनील जैन, मकसूद अली, भरत शंकर जोशी, गीता यादव, अरुण रोचवाणी, पार्षद सपना सांखला, फिरोज पठान, नाना तिलकर, दीपक मेहरा, अरुण वर्मा, अंजू जाटवा, सोनिया ठाकुर, संगीता भदौरिया, ओमप्रकाश रामी, वरुण शर्मा, बबलू खींची, दीपेश जैन, तरुण गिरी, मोती भाटी, सतीश मरमट, परमानंद मालवीय, इसरार मामू, अर्पित यादव, राजेश बाथली आदि मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved