• img-fluid

    महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

  • August 06, 2022

    • जिला कांग्रेस ने महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

    सीहोर। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर के नेतृत्व में बड़ी सं या में कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और केन्द्र व प्रदेश के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार की जन विरोधी नीतियों से आवश्यक वस्तुओं की कीमते आसमान छू रही है जिससे आम जनता के लिये जीवन यापन करना दुष्कर हो गया है, महंगाई अपने चरम पर है। वस्तुओं की कीमतों व महंगाई पर लगाम लगाई जाये और पेट्रोल व डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को नियंत्रित किया जाये और सरकार अपने बेरोजगारों को रोजगार दिये जाने के वादे को निभाये जाने की बात कही गई।
    सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं व आवश्यक वस्तुओं पर पूर्व में दी जा रही सबसिडी को समाप्त नहीं किया जाये और जो सबसिडी समाप्त की है उसे पुन: बहाल किया जाये। सरकार द्वारा रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे टिकट में पूर्व से दी जा रही रियायत को पुन: बहाल किया जाए। बड़ती हुई मँहगाई व बेरोजगारी की समस्या को समाप्त किया जावे तथा अत्यधिक वर्षा के कारण बर्बाद हुई सोयाबीन फसलों का सर्वे करवाकर मुवावजा तुरन्त दिलाया जाये।

    ये नेता रहे मौजूद
    कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ.बलवीर तोमर ने कहा कि उक्त मांगों को विल ब पूर्ण किया जाये अन्यथा भूख, भय भ्रष्टाचार, महंगाई के खिलाफ नागरिकों के साथ अन्दोलन किया जावेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से राकेश राय, राजेन्द्र ठाकुर, ओम वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, प्रीतम दयाल चौरसिया, रमेश गुप्ता, जाहेद गुड्डु आष्टा पार्षद, कमलसिंह पटेल जावर, सत्यनारयाण भाटी, नईम नवाब, राजीव गुजराती, राजाराम बड़ेभाई, विवेक राठौर सहित बड़ी सं या में कांगेसजन उपस्थित रहे।

    महंगाई से गरीब की थाली से रोटी गायब -जितेंद्र शोभाखेड़ी
    आष्टा। देश मे बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने अनुविभागीय अधिकारी आंनद सिंह राजावत को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा युवा कांग्रेस पूर्व सचिव जितेंद्र शोभाखेड़ी ने कहा कि हर रोज नरेन्द्र मोदी सरकार जीएसटी के नाम पर खाद्य सामग्रियों पर टैक्स लगाकर महंगाई का तड़का देश के आम पब्लिक को दे रही है कांग्रेस सरकार के समय जब रसोई गैस की टंकी ?400 में मिलती थी तो इन्हीं भाजपा के लोगों को गैस महंगी लगती थी लेकिन आज यही गैस की टंकी ?1000 के ऊपर मिल रही है और केंद्र सरकार इसे विकास से जोड़कर बता रही है देश में पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे इसी के कारण ट्रांसपोर्ट महंगा हो गया और अब तो जिस तरह अंग्रेज शासन में खाने के सामान पर चुंगी ली जाती थी उसी प्रकार नरेंद्र मोदी जी ने दूध दही आटे जैसी आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर गरीब की थाली से रोटी चुराने का काम किया है इस देश में गरीब अब दो वक्त की रोटी चैन से नहीं खा सकता देश में महंगाई कम करने के लिए केंद्र सरकार को तत्काल जीएसटी में सुधार कर खाद्य सामग्रियों पर जीएसटी शून्य कर देना चाहिए उक्त ज्ञापन में प्रमुख रूप से महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलाबाई ठाकुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू जितेन्द्र शोभाखेड़ी शैलेंद्र ठाकुर मनीष खत्री महमूद अंसारी आत्माराम परमार आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे

    Share:

    एटीएम लूट की योजना बनाते 5 हथियारबंद बदमाश दबोचे

    Sat Aug 6 , 2022
    मालपुर गुफा मंदिर रोड से हुई गैंग की गिरफ़्तारी गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों की धड़पकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत गुना पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों पर निरंतर कार्यवाहियां करते हुये उनके अंजामो तक पहुंचाया जा रहा है । इसी सिलसिले में अतिरिक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved