संत नगर। उपनगर के कांग्रेस नेताओं द्वारा भी सोमवार को किसान विरोधी बिल को लेकर रेतघाट कमला पार्क पर जिला कांग्रेस ग्रामीण के साथ धरना प्रदर्शन किया एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिल को किसान विरोधी बताया। उक्त जानकारी पूर्व पार्षद अशोक मारण ने देते हुए बताया कि आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ज्वाइंट सेक्टरी सुधांशू त्रिवेदी ने कहा कि 70 साल के इतिहास में पहली बार भाजपा सरकार ने किसान विरोधी बिल को पास करते किसानो के साथ छल किया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने फसलों की बर्बाद एवं केन्द्र द्वारा किसान विरोधी बिल को लेकर कहा कि शिवराज एवं मोदी दोनों किसान विरोधी है। जिलाध्यक्ष श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार ने आज दिनांक तक किसानो को हुए नुकसान का सर्व नही कराया हैं एवं उनसे सोतेला व्यवहार कर रही है। इस धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अवनीश भागर्व, राजीव सिंह, त्रिलोक दीपानी, नानक चंदनानी, जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर, ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत चौहान, ब्लाक अध्यक्ष विनोद राजोरिया, राजू राजपूत, श्याम मीना आदि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved