img-fluid

कांग्रेसी पार्षदों ने की कलेक्टर से शिकायत

July 05, 2023

नागदा। मंगलवार को कांग्रेसी पार्षदों ने उज्जैन पहुंचकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से मुलाकात करके भाजपा की परिषद व सीएमओ सीएस जाट की कार्यप्रणाली की शिकायत की। गौरतलब है कि सोमवार भाजपा परिषद ने कांग्रेसी पार्षदों के विरोध और वाकआऊट के बावजूद 48 मे से 47 प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पास कर लिए थे। शिकायत में बताया कि बिना प्रोसेडिंग पढ़े सम्मेलन शुरू कर दिया जाता है। कांग्रेसी पार्षद बोले नागदा नगर पालिका में निर्वाचित महिला नपाध्यक्ष संतोष गेहलोत की बजाय उनके पति ओपी गेहलोत सारे कामकाज संभालते हैं।


नागदा नगर पालिका ए ग्रेड की नगर पालिका है, यहाँ पीएससी पास सीएमओ की बजाय आरआई को निकाय के सीएमओ का चार्ज सौंप रखा है। कांग्रेसी पार्षदों द्वारा जनसुनवाई में उठाएं मुद्दों पर एसडीएम ने कई बार सीएमओ सीएस जाट को दिशा-निर्देश दिए, लेकिन राजनीति संरक्षण प्राप्त सीएमओ जाट उनके आदेशों को घोलकर पी गए। मुलाकात के दौरान कांग्रेस पार्षद प्रमोदसिंह चौहान, संदीप चौधरी, रमाशंकर मालवीय, रेखा राजकुमार राठौर, आसिफ हुसैन, सपना वासुदेव चौहान, विशाल गुर्जर, अब्दुल शरीफ, कौशल्या देवी, श्यामकुंवर विक्रम शेखावत, मेघा धवन, गौरी साहनी आदि मौजूद थे।

Share:

मूंग की उपज बेचने आए किसान को लौटाया

Wed Jul 5 , 2023
बारिश में भीगी उपज किसान ने लगाए आरोप सीहोर। एक ओर तो सरकार किसानों को उनकी उपज के सही दाम देने के लिए समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की बात कर रही है। वहीं इन खरीदी केन्द्रों पर किसान भेदभाव और कर्मचारियों की मनमर्जी के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved