• img-fluid

    सरकारी जमीन पर बने शादी गार्डन को तोडऩे आए अमले से कांग्रेस पार्षद भिड़े!

  • September 04, 2022

    संत नगर। गांधीनगर में स्थित सरकारी जमीन पर बने साईं सेलिब्रेशन शादी गार्डन को तोडऩे आए एसडीएम तहसीलदार व अतिक्रमण की टीम से इस वार्ड के कांग्रेस पार्षद लक्ष्मण राजपूत भिड़ गए। पार्षद व गार्डन संचालक से तीखी बहस के बाद जिला प्रशासन ने रमेश हिंगोरानी के इस शादी गार्डन को जमींदोज कर दिया। एसडीएम मनोज उपाध्याय का कहना था कि यह गार्डन सरकारी जमीन पर बनाया गया था जिसे तहसीलदार ने शिकायत के आधार पर विधि पूर्वक कार्रवाई करते हुए 16 मार्च 2022 को ही तोडऩे के आदेश पारित कर दिए थे। उन्होंने बताया कि गार्डन संचालक को तहसीलदार के आर्डर को चुनौती देने के लिए समुचित समय भी दिया गया। भोपाल कोर्ट ने उसको स्टे देने से मना कर दिया। हाईकोर्ट ने जिस 32 सौ वर्ग फीट के आवासीय मकान पर स्टे दिया है उसे नहीं तोड़ा गया।
    तोडफ़ोड़ कार्रवाई के दौरान गार्डन संचालक के बेटे योगेश हिंगोरानी ने तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल पर 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया। वे इस बात का जवाब नहीं दे पाए उन्होंने रिश्वत मांगने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से पहले क्यों नहीं की!


    कांग्रेस पार्षद ने लगाया पक्षपात का आरोप
    कांग्रेस पार्षद लक्ष्मण राजपूत ने तहसीलदार पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए कहा उन्होंने भाजपा नेताओं के अतिक्रमण को क्यों नहीं हटाया। लक्ष्मण ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सांसद समर्थकों ने बस स्टैंड पर सरकारी जमीन पर दुकानें बना रखी है उन्हें भी तोड़ा जाए।

    Share:

    भेल दशहरा मैदान पर उमड़ा नवनियुक्त शिक्षकों का हुजूम... प्रदेशभर से बसों और ट्रेन से राजधानी पहुंचे टिचर्स

    Sun Sep 4 , 2022
    नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री करेंगे प्रशिक्षित भोपाल। शिक्षक दिवस से एक दिन पूर्व यानी आज प्रदेश भर के 15 हजार से अधिक नवनियुक्त शिक्षक राजधानी पहुंचे हैं। इन नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रशिक्षित करेंगे। राजधानी के भेल दशहरा मैदान में शिक्षकों का हुजूम उमड़ा है। प्रदेशभर से शिक्षक बसों और ट्रेन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved