जबलपुर। जबलपुर में 3 अक्टूबर को रात हुई चाकूबाजी की घटना की जांच में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस जांच में पता चला कि कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य गुलाम हुसैन ने चाकूबाजी की वारदात अंजाम दिलवाई थी। चाकूबाजी में घायल नसीम अंसारी ने बीते दिनों कांग्रेस पार्षद गुलाम हुसैन के खिलाफ ईओडब्ल्यू में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। जानकारी के मुताबिक घायल ने सूचना के अधिकार से जानकारी निकालकर दावा किया था कि कांग्रेस पार्षद ने अपनी पार्षद निधि में करीब डेढ करोड रुपयों का घोटाला किया था। पुलिस जांच में पता चला कि अपनी शिकायत से बौखलाए कांग्रेस पार्षद ने शिकायतकर्ता पर किराए के गुंडों से जानलेवा हमला करवाया था।
हनुमानताल थाना पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे, जिसमें आरोपी चाकूबाजी के बाद एक मोपेड में भागते नजर आए थे। जांच में पता चला कि मोपेड कांग्रेस पार्षद के एक रिश्तेदार की थी, जिसने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचा दिया। पुलिस ने मामले में कांग्रेस पार्षद सहित 6 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, जबकि कांग्रेस पार्षद गुलाम हुसैन फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved