- बाकलीवाल का दावा-नए साल में जोर-शोर से चलेगा सदस्यता अभियान
इंदौर। कांग्रेस (Congress) ने दिवाली (Diwali) के पहले अपना सदस्यता अभियान (membership drive) खूब जोर-शोर से शुरू किया था, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी कांग्रेस (Congress) अभी तक 8 हजार से अधिक नए लोगों को सदस्य (membership) नहीं बना पाई है। अब नए साल में घर-घर जाकर सदस्य बनाने का दावा किया जा रहा है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल (Congress President Vinay Bakliwal) का कहना है कि त्योहारों के कारण लोग व्यस्त थे और इसी कारण कांग्रेस (Congress) का सदस्यता अभियान पिछड़ गया, लेकिन अब इसे जोर-शोर से चलाया जाएगा। जो पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यालय (worker office) से सदस्यता की डायरियां लेकर गए थे, उनसे कहा गया है कि जल्द ही नए सदस्यों की सूची के साथ सदस्यता शुल्क और डायरी जमा करवाएं। हालांकि अब सदस्यता अभियान कोरोना के चलते अटक सकता है, क्योंकि शहर में दिनोदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।