img-fluid

जबलपुर से कांग्रेस नहीं ढूंढ पाई योग्य उम्मीदवार, दिग्गजों का चुनाव लड़ने से इनकार!

March 16, 2024

भोपाल (Bhopal)। साल से बीजेपी (BJP) का गढ़ बन चुकी जबलपुर लोकसभा सीट (Jabalpur Lok Sabha seat) पर कांग्रेस (Congress) अभी तक कोई योग्य उम्मीदवार नहीं ढूंढ पाई है. बीजेपी ने दस दिन पहले अपने उम्मीदवार आशीष दुबे (Ashish Dubey) का ऐलान कर दिया था। आशीष दुबे संगठनात्मक मीटिंग के साथ चुनावी बिसात बिछाने लग गए है, लेकिन कांग्रेस में रायशुमारी ही चल रही है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं (Veteran Congress leaders) के चुनाव लड़ने से इनकार करने के कारण चुनौती दे सकने वाले उम्मीदवार की खोज कठिन होती जा रही है।


दरअसल, बदलती सियासी तस्वीर और बदलते समीकरणों ने मध्य प्रदेश में हैरतअंगेज बदलाव खड़े कर दिये हैं. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जबलपुर के कई कांग्रेसी नेताओं ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक बहुत आग्रहपूर्वक ये खबर भेजी है कि वो चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त और लोकसभा में हार के डर से नेताजी पीछे हट रहे हैं।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. खजुराहो की एक सीट कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी को दी है. दस सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बाकी बची हुई 18 सीटों के लिए अभी भी माथापच्ची चल रही है।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व ने पीसीसी से बची हुई 18 सीटों के लिए सिंगल नामों की लिस्ट भेजने को कहा है, लेकिन दिग्गजों के साथ दूसरी पीढ़ी के नेताओं के इनकार करने के कारण उलझन बढ़ती जा रही है।

किसने किया शुरू
सबसे पहले राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा था कि वे अब कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे. वजह जो भी रही हो पर तन्खा का इनकार सबसे पहले आया था. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी जबलपुर से चुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया था. इसके अलावा वर्तमान विधायक लखन घनघोरिया के साथ तीन पूर्व विधायक तरुण भनोट,संजय यादव और विनय सक्सेना ने भी पीसीसी को लोकसभा चुनाव लड़ने के प्रति अनिच्छा जाहिर कर दी है।

पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, सौरभ शर्मा, सत्येंद्र यादव और अंजू सिंह बघेल का नाम भी चर्चा में है. हालांकि, कुछ एक नाम हैं, जो टिकट लेने तैयार हैं पर उन्होंने कुछ शर्तें भी पार्टी के सामने रख दी हैं. पार्टी में उनकी शर्तों पर विचार चल रहा है. पहले खबर थी कि पैनल में दो नाम आ चुके हैं, लेकिन, बाद में नए नाम आ गए और अब कुछ भी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है।

वहीं, कांग्रेस नेता सत्येंद्र यादव ने कहा कि यदि पार्टी टिकट देती है तो वे चुनाव लड़ने को तैयार है. इतना ही नहीं वे चुनाव जीतेंगे और कांग्रेस का जबलपुर सीट का 28 साल का सूखा भी खत्म कर देंगे. वे मैदान छोड़ने वालों में से नहीं है।

हार का डर या कुछ और वजह
वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र दुबे का कहना है कि चुनाव में हार-जीत होती ही है. कांग्रेसी सिर्फ हार के डर से टिकट से कन्नी काट रहे हों,ऐसा नहीं है. असल में कांग्रेस नेता अच्छे से जानते हैं कि यदि टिकट मिली तो पूरा चुनाव अकेले ही लड़ना पड़ेगा।

अव्वल तो पार्टी के पास संगठन का ढांचा ही नहीं है तो दूसरे, नेता भी ऐन मौके पर साथ नहीं आते. ऐसा एक नहीं, कई चुनावों में प्रमाण सहित देखा-सुना गया है.इसके अलावा नेताओं को लोग रहा है कि जेब के करोड़ों अलग खर्च हो जाएंगे. यही वजह है कि कांग्रेस में इस बार टिकट को लेकर मारामारी नहीं है।

Share:

Byju को एक और बड़ा झटका, अमेरिकी कोर्ट ने फ्रीज किए 53.3 करोड़ डॉलर

Sat Mar 16 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। संकट में फंसी एडटेक कंपनी बायजू (Edtech company Byju) की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न (Think & Learn) को शुक्रवार को एक और झटका लगा. एक अमेरिकी कोर्ट (American Court) ने कंपनी के 53.3 करोड़ डॉलर फ्रीज (Freeze 533 million dollars) कर दिए हैं. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved