भोपाल। खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Lok Sabha by-election) के दौरान दलबदल कर भाजपा ज्वाइन करने वाले बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला (Congress MLA Sachin Birla) की सदस्यता को लेकर कांग्रेस असमंजस में है। पहले कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the Assembly) को पत्र लिखकर दलबदल नियमों के अनुसार कार्रवाई करने को अनुरोध किया था। उसके दो दिन बाद ही कांग्रेस ने दूसरा आवेदन देकर कार्रवाई रोकने का आग्रह किया है। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने विधानसभा अध्यक्ष को सचिन बिड़ला पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
सिंह ने ही बिड़ला पर कार्रवाई रोकने के लिए कहा है। अब पीसीसी नए तथ्यों के साथ आवेदन देगी। बड़वाह के विधायक सचिन बिरला खंडवा लोकसभा सीट के लिए 30 अक्टूबर को हुई वोटिंग से करीब एक सप्ताह पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी में शामिल होने के कुछ घंटे पहले तक वे कांग्रेस प्रत्यशी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।
स्वत: समाप्त होती है सदस्यता
दलबदल कानून के तहत संबंधित सदस्य की 3 महीने के भीतर स्वत: सदस्यता समाप्त होती है। संबंधित दल को स्पीकर को इसकी सूचना देनी होती है। स्पीकर को 3 महीने के भीतर इस पर निर्णय करना होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved