img-fluid

दलबदलू विधायक पर कार्रवाई को लेकर असमंजस में Congress

November 12, 2021

  • सदस्यता समाप्त पहले स्पीकर को पत्र लिखा, फिर कार्रवाई रुकवाई

भोपाल। खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Lok Sabha by-election) के दौरान दलबदल कर भाजपा ज्वाइन करने वाले बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला (Congress MLA Sachin Birla) की सदस्यता को लेकर कांग्रेस असमंजस में है। पहले कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the Assembly) को पत्र लिखकर दलबदल नियमों के अनुसार कार्रवाई करने को अनुरोध किया था। उसके दो दिन बाद ही कांग्रेस ने दूसरा आवेदन देकर कार्रवाई रोकने का आग्रह किया है। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने विधानसभा अध्यक्ष को सचिन बिड़ला पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।


सिंह ने ही बिड़ला पर कार्रवाई रोकने के लिए कहा है। अब पीसीसी नए तथ्यों के साथ आवेदन देगी। बड़वाह के विधायक सचिन बिरला खंडवा लोकसभा सीट के लिए 30 अक्टूबर को हुई वोटिंग से करीब एक सप्ताह पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी में शामिल होने के कुछ घंटे पहले तक वे कांग्रेस प्रत्यशी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।

स्वत: समाप्त होती है सदस्यता
दलबदल कानून के तहत संबंधित सदस्य की 3 महीने के भीतर स्वत: सदस्यता समाप्त होती है। संबंधित दल को स्पीकर को इसकी सूचना देनी होती है। स्पीकर को 3 महीने के भीतर इस पर निर्णय करना होता है।

Share:

Vaccine नहीं तो FIR, मंदिरों में दर्शन नहीं

Fri Nov 12 , 2021
कलेक्टरों ने जारी किया दूसरा डोज नहीं लगवाने वालों को लेकर तुगलकी फरमान भोपाल। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए जोर देना शुरू कर दिया है। इसके लिए कलेक्टर तुगलगी फरमानों पर उतर आए हैं। सिंगरौली कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि निजी क्षेत्र में नौकरी और सार्वजनिक कार्यक्रमों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved