img-fluid

सांवेर में आज कांग्रेस के मुकाबले कांग्रेस का सम्मेलन

August 28, 2023

बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लाने का दावा

इन्दौर। सांवेर (Sanwer) में आज कांग्रेस (Congress) के मुकाबले कांग्रेस का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले यहां से दावेदारी कर रही रीना बोरासी सेतिया ने कार्यकर्ताओं को इक_ा किया था तो अब दूसरे दावेदार बंटी राठौर उससे दुगुनी भीड़ जुटाने का दावा कर रहे हैं। सम्मेलन में इंदौरी विधायक (Indore MLA) भी शामिल होंगे।

सांवेर में टिकट की लड़ाई अब चरम पर पहुंच गई है। तुलसी सिलावट के कांग्रेस छोडऩे के बाद सांवेर में कांग्रेस का कोई नेतृत्व नहीं बचा था और इसी का फायदा रीना बोरासी सेतिया को मिला। प्रेमचंद गुड्डू (Prem Chand Guddu) के उपचुनाव हारने के बाद रीना ने सांवेर का मैदान पकड़ा और पार्टी के साथ-साथ वहां धार्मिक गतिविधियां शुरू कर दी। हालांकि शुरूआत में पिता-पुत्री के संबंध अच्छे रहे, लेकिन कई दिनों से अब इन संबंधों में दरार आ गई है। वहीं रीना के कॉलेज की लीज का मामला सामने आने के बाद भी गुड्डू ने रीना से किनारा कर लिया है। रीना ने कुछ दिनों पहले सांवेर में एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन कर शक्ति प्रदर्शन किया था, लेकिन सामाजिक समीकरणों को साधने का दावा करने वाले एक अन्य दावेदार ने आज सांवेर में उससे दुगुनी क्षमता से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है, जिसमें संजय शुक्ला, विशाल पटेल, मनोज चांवला, संगठन के सहप्रभारी मनोज परमार सहित सांवेर के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। 5 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में लाने का दावा किया जा रहा है। कांग्रेस के ही सम्मेलन की टक्कर में यह सम्मेलन आयोजित किए जाने की बात कही जा रही है। इस बार सांवेर में कांग्रेस और भाजपा में भी दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। इसको लेकर पहली ही सूची में सांवेर विधानसभा से पार्टी अपना नाम घोषित कर सकती है, ताकि प्रत्याशी को माहौल बनाने के लिए पूरा समय मिल सके।

Share:

INDORE : 7 माह में 31 हत्याएं और लगभग रोजाना रेप का एक केस

Mon Aug 28 , 2023
इंदौर। शहर (Indore City) कितना आक्रांत और दहशत में जिंदगी जी रहा है, इस बात का अंदाजा इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है कि सात माह में शहर में 31 हत्याएं हुईं, यानी औसतन हर सात दिन में एक हत्या हो रही है, वहीं लगभग रोजाना एक रेप का केस दर्ज हो रहा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved