• img-fluid

    साढ़े 13 हजार से हारी देपालपुर सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा

  • April 09, 2024

    ब्लाक, मंडलम और सेक्टर प्रभारी रहे बैठक में मौजूद, कइयों ने कहा-वे भाजपा में नहीं जा रहे

    इंदौर। कल देपालपुर (Depalpur) में कांग्रेस (Congress) की एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर दावा किया कि पिछले विधानसभा चुनाव में साढ़े 13 हजार वोटों से कांग्रस हारी थी, लेकिन इस बार इस विधानसभा से कांग्रेस जीतकर आएगी, वहीं बैठक में पहुंचे पदाधिकारियों ने कहा कि हम पार्टी छोडक़र कहीं नहीं जा रहे हैं।


    कांग्रेस लगातार चुनाव प्रचार में दम भर रही है, लेकिन जिस तरह से उसका चुनाव प्रचार होना चाहिए, वैसा नहीं हो रहा है। फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम (Akshay bam) अभी बैठकों में ही व्यस्त हैं। कल वे देपालपुर विधानसभा की बैठक लेने पहुंचे थे। देपालपुर विधानसभा के भील बड़ोली गाव में हुई बैठक में बूथ अध्यक्षों के शामिल होने का दावा किया गया और कांग्रेस के सभी पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में बम ने कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार की जो विफलताएं हंै, उसको लेकर सभी गांवों में जा-जाकर लोगों को बताना है और किस सरकार के राज में महंगाई बढ़ी ये भी बताना है। बैठक को स्थानीय कांग्रेस नेता मोहन चौधरी, मलिक खान, सचिन सोनी, देवकरण राठौर आदि ने संबोधित किया। गेहूं खरीदी को लेकर भी किसानें ने अपनी समस्याएं बताईं और कहा कि सरकार ने वादा किया था कि 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं की खरीदी की जाएगी, लेकिन समर्थन मूल्य के साथ 125 रुपए बोनस राशि मिलाकर मात्र 2 हजार 275 रुपए में गेहूं खरीदा जा रहा है, जिससे किसान अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। देपालपुर विधानसभा प्रभारी मोतीसिंह पटेल ने कहा कि कोहरे और बेमौसम बारिश के चलते किसानों की फसलें खराब हो गई और गेहूं के मुंह पर कालापन आ गया, जिसे नहीं खरीदा जा रहा है। इसके साथ ही 2014 में 2 करोड़ रोजगार देने का वादा, 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने में भी सरकार की गारंटी पूरी नहीं हुई है। पटेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर भी कहा कि कांग्र्रेस ने वचन दिया है कि वह किसानों की कर्जमाफी के लिए आयोग का गठन करेगा और किसानों की उपज की एमएसपी की गारंटी दी जाएगी।

    Share:

    किसानों के गेहूं में काले गेहूं की मिलावट

    Tue Apr 9 , 2024
    औचक निरीक्षण- कई उपार्जन केंन्द्रों पर पर मिलीं अव्यवस्थाएं… नोटिस जारी इंदौर। इंदौर (Indore) जिले में 91 केंद्रों पर उपार्जन की प्रक्रिया कराई जा रही है। अब तक जिले में 8102 किसानों से 88202 मैट्रिक टन खरीदी की जा चुकी है। 120 करोड़ रुपए सरकार से प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें से 84.42 करोड़ का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved