भोपाल। वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा-कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर जारी है। उधर चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर हुई पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक में पार्टी ने दावा किया कि भाजपा के 25 बड़े नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं।
बैठक में कमलनाथ के अलावा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह, अरुण यादव, सज्जनसिंह वर्मा, जीतू पटवारी, रामनिवास रावत सहित पीसीसी के सभी सदस्य मौजूद थे। बैठक में कहा गया कि भाजपा के कई बड़े नेता, जो कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें सीधे पार्टी में प्रवेश देने के बजाय पहले स्थानीय नेताओं से चर्चा करें। बैठक में मतदाता सूची को लेकर तैयारियां तेज करने, साथ ही क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने और भाजपा पर तथ्यों के साथ हमला करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में कमलनाथ ने प्रियंका वाड्रा को चुनावी हिंदू बताने पर भाजपा की कड़ी आलोचना की और कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा ने मंदिर और धर्म का ठेका ले रखा है।
स्कूटी पर तंज…शिवराज अब हेलिकॉप्टर देने की घोषणा करेंगे
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लगातार की जा रही घोषणाओं पर फिर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हायर सेकण्डरी के टॉपर्स बच्चों को स्कूटी देने की घोषणा की है। मुझे लगता है कि सरकार की अगली घोषणा अब हेलिकॉप्टर देने की होगी। चुनाव में मोदी की सभाओं को लेकर कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में मोदीजी का स्वागत है। वे मैदान में आएं, हम भी मैदान में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved