डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कांग्रेस (Congress) पर बड़ा आरोप लगाया है. गडकरी ने दावा किया कि इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के शासनकाल में कांग्रेस ने संविधान (Constitution) में बदलाव किया था. वाकाड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा यह कहा गया कि अगर बीजेपी (BJP) 400 से अधिक सीटें जीतती है तो वह संविधान को बदल देगी. संविधान भारत के लोकतंत्र (Democracy) का एक मजबूत हिस्सा है.
गडकरी ने कहा कि संविधान को कोई नहीं बदल सकता. हकीकत तो यह है कि ने इंदिरा गांधी की सरकार के दौरान संविधान में बदलाव किया गया. जब उनके चुनाव को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवैध घोषित कर दिया था. तब कांग्रेस पार्टी ने अपने फायदे के लिए बाबा साहब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में बदलाव कर दिया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने कभी संविधान तोड़ा था, वे इसका इस्तेमाल चुनाव के दौरान गलत सूचना फैलाने और लोगों को भ्रमित करने के लिए कर रहे हैं.
गडकरी ने कहा कि कांग्रेस केवल ‘गरीबी हटाओ’ के नारे देती है. हकीकत में उनकी सरकार के समय गरीबों के हाथ केवल परेशानी लगती है, आज जहां भी कांग्रेस है वहां आज भी गरीब परेशान है. कांग्रेस शासन के दौरान, ‘गरीबी हटाओ’ नारे के साथ 8 सूत्रीय, 20 सूत्रीय और 40 सूत्री पहल जैसे कई कार्यक्रम शुरू किए गए थे, लेकिन दुर्भाग्य से, किसानों, मजदूरों, दलितों और मुसलमानों के बीच गरीबी बनी रही.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved