• img-fluid

    कांग्रेस ने बदली रणनीति; अब सिर्फ खरगे-प्रियंका करेंगे प्रचार, राहुल रायबरेली को देंगे पूरा समय

  • May 08, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। महाराष्ट्र (Maharashtra)में पिछले दो चरणों में शेष 24 सीटों में से कांग्रेस (Congress)केवल छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसलिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi)के महाराष्ट्र में प्रचार (campaign in maharashtra)करने की संभावना (Possibility)नहीं के बरारबर है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए रैलियां करेंगी। 13 मई को होने वाले चौथे चरण में कांग्रेस पुणे, जालना और नंदुरबार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राहुल गांधी पहले ही पुणे में एक रैली कर चुके हैं। प्रियंका गांधी 10 मई को नंदुरबार में प्रचार करेंगी।


    पांचवें चरण में पार्टी उत्तर महाराष्ट्र की धुले और मुंबई की दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यहां प्रचार के लिए पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे 15 मई को एक 0रैली कर सकते हैं। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां 20 मई को चुनाव होगा। वह वहां और देश के अन्य हिस्सों में भी प्रचार करेंगे। हमारे यहां कई नेता प्रचार कर रहे हैं, जिनमें खरगे और प्रियंका भी शामिल हैं।”

    वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 मई को नासिक, भिवंडी और मुंबई में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। 17 मई को वह मुंबई में एक रोड शो भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भी 12 मई को एक रैली करने की संभावना है।

    महाराष्ट्र में लगातार दौरे को लेकर पीएम पर निशाना साधते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, “हम नरेंद्र मोदी का दक्षिण मुंबई के पेडर रोड पर और अमित शाह का बोरीवली में डेरा जमाने के लिए स्वागत करते हैं। वे दोनों जितनी बार महाराष्ट्र आ रहे हैं, उन्हें अब यहीं घर मिल जाना चाहिए।’

    राउत ने कहा, “कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कितनी बार यहां आते हैं और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। उद्धव ठाकरे और विपक्षी एमवीए हमारे सभी उम्मीदवारों को इस चुनाव में जीत दिलाने के लिए पर्याप्त हैं।”

    आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अब तक महाराष्ट्र के भंडारा, अमरावती, सोलापुर और पुणे में प्रचार रैलियां की हैं। प्रियंका गांधी ने लातूर में एक रैली को संबोधित किया है और खरगे ने नागपुर में एक रैली की है।

    Share:

    पतंजलि मामले में IMA की भी बढ़ी मुश्किलें, नोटिस जारी कर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

    Wed May 8 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। भ्रामक विज्ञापन (misleading advertising)से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)में चल रही कार्यवाही (Proceeding)को लेकर टिप्पणी(Comment) करने को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) प्रमुख डॉ. आरवी अशोकन (Dr. RV Ashokan)की मुश्किलें (difficulties)बढ़ती जा रही है। शीर्ष अदालत ने मंगलवार को डॉ. अशोकन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved