नई दिल्ली । हिमाचल के लिए 46 नामों पर (On 46 Names for Himachal) कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (Congress Central Election Committee) की बैठक (Meeting) में चर्चा हुई (Discussed) । राजस्थान संकट के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बुलाई बैठक थोड़ी देर पहले खत्म हुई है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 46 सीटों पर चर्चा हुई और सभी पर आम सहमति बन गई है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही पहली सूची कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी होगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने को लेकर चर्चा लगभग हो चुकी है।
इस बैठक में प्रतिभा सिंह, राजीव शुक्ला, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, वीरप्पा मोइली और केसी वेणुगोपाल शामिल रहे। बैठक के बाद राजीव शुक्ला ने कहा, आज हमने 46 सीटों पर चर्चा की और लगभग सबपर सहमति बन गई है।
दरअसल पार्टी को 68 सीटों के लिए 700 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पैनल तैयार किया है। कई चुनाव क्षेत्र ऐसे हैं, जहां से पांच से सात दावेदारों के नाम स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved