नई दिल्ली (New Delhi) । तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana assembly elections) से पहले कांग्रेस (Congress) पूरी तरह से चुनावी मोड (election mode) में आ गई है। पार्टी अपनी कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की पहली बैठक इस महीने के अंत में हैदराबाद में करने जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) में एक बड़ा फेरबदल करते हुए दिग्गजों की छुट्टी करते हुए राज्य स्तर के नए नेताओं को शामिल किया है। खड़गे ने सीईसी 90 साल के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा एके एंटनी, जनार्दन द्विवेदी और एम वीरप्पा मोइली जैसे दिग्गजों को हटा दिया।
16 सदस्यीय सीईसी के नए सदस्यों में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन उत्तम कुमार रेड्डी, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, कर्नाटक के मंत्री केजे जॉर्ज, किशनगंज सांसद मोहम्मद जावेद, राज्यसभा सांसद अमी याजनिक, पीएल पुनिया, उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस प्रमुख प्रीतम सिंह और मध्य प्रदेश विधायक ओमकार मरकाम शामिल हैं।
इसके साथ ही नए चेहरों जैसे – रेड्डी, देव, जॉर्ज, सिंह, जावेद, याज्ञनिक और मरकाम का सीईसी में शामिल होना एक बड़ी पदोन्नति माना जा रहा है। मधुसूदन मिस्त्री कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख थे, जिन्होंने पिछले साल पार्टी के राष्ट्रपति चुनाव कराए थे। पुनिया हाल तक छत्तीसगढ़ के एआईसीसी प्रभारी थे।
क्या है कांग्रेस की सीईसी
कांग्रेस पार्टी की सीईसी का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष करते हैं, जो लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का चयन करती है। पिछले सीईसी के सदस्यों में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, एंटनी, अंबिका सोनी, गिरिजा व्यास, द्विवेदी, मोइली, मुकुल वासनिक और मोहसिना किदवई के अलावा महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल शामिल थे।
कांग्रेस नेतृत्व ने ऐसा पहले संकेत दे दिया था कि वह तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए एक आक्रामक अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया कि 16-17 सितंबर को पुनर्गठित सीडब्ल्यूसी की पहली बैठक हैदराबाद में होगी। इसके बाद एक रैली होगी, जहां पार्टी पांच बड़े चुनावी वादों की घोषणा करते हुए अभियान की शुरुआत करेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved