• img-fluid

    कांग्रेस 136 वां स्थापना दिवस मना रही है, उधर राहुल नौ दो ग्यारह हो गए : CM शिवराज

  • December 28, 2020

    भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कांग्रेस स्थापना दिवस के ठीक पहले छुट्टी पर जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कई नेता उन पर तंज कस रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सोमवार सुबह एक ट्वीट कर राहुल गांधी पर तंज कसा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कांग्रेस इधर अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गये!!’

    उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि राहुल को पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। यूजर के इस ट्वीट पर तो शिवराज सिंह चौहान ने उसका जवाब देते हुए तंज किया कि ‘क्यों नहीं है? पार्टी मनाने ही तो गये होंगे…’

    कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी रविवार 27 दिसंबर को अपनी संक्षिप्त निजी यात्रा पर विदेश रवाना हुए हैं। पार्टी की ओर से यह नहीं बताया गया कि राहुल गांधी कहां गए हैं? कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक, वह अगले कुछ दिन तक बाहर ही रहेंगे। सुरजेवाला से जब राहुल गांधी के देश से बाहर जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ‘शॉर्ट पर्सनल विजिट’ के लिए विदेश रवाना हुए हैं और वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे।’

    Share:

    अफगानिस्तानः सेना के हमले में 11 अलकायदा व 2 तालिबानी आतंकी ढेर

    Mon Dec 28 , 2020
    काबुल । अफगानिस्तान की हवाई सेना ने हेलमंद प्रांत के नावा जिले में हवाई हमले कर आतंकवादी संगठन अलकायदा के 11 और तालिबान के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि अफगानिस्तान की हवाई सेना ने हेलमंद प्रांत के नावा जिले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved