• img-fluid

    कांग्रेस ने MP विधानसभा चुनाव जीतने जाति जनगणना को बनाया हथियार, खरगे ने शिवराज सरकार को घेरा

  • August 23, 2023

    जबलपुर (Jabalpur) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुंदेलखंड में बड़ा चुनावी दांव चल दिया है. उन्होंने मंगलवार (22 अगस्त) को सागर में एक जनसभा में कहा कि विधानसभा चुनाव (assembly elections) जीतने के बाद पार्टी मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना (caste census) कराएगी. इस दौरान खड़गे ने कांग्रेस की पांच गारंटी भी दोहराई.


    दलित वोटरों की बहुलता वाले बुंदेलखंड के सागर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगाए. कर्नाटक की तर्ज पर शिवराज सरकार पर 50 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पार्टी मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना कराएगी.

    खड़गे ने किए ये वादे
    खड़गे ने कहा कि, “मैं वादा करता हूं कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी. एलपीजी (LPG) गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा. नारी सम्मान योजना में महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. उन्होंने वादा किया कि सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी. 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा और 200 यूनिट का बिजली का बिल हाफ होगा. इसके साथ ही खड़गे ने मध्य में पार्टी के सत्ता में आने पर संत रविदास के नाम पर एक कॉलेज बनाने की घोषणा की.

    एक तरफ स्मारक निर्माण करती है तो दूसरी तरफ तोड़ देती
    यहां बताते चले कि दस दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सागर में संत रविदास के 100 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मंदिर और स्मारक के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. यही कारण है कि कांग्रेस ने दलित वर्ग को साधने के लिए संत रविदास के नाम पर कॉलेज बनाने की घोषणा की. खड़गे ने तो यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी मध्य प्रदेश में रविदास मंदिर बनाने का वादा करती है और दिल्ली में 2019 में संत रविदास जी का मंदिर बुलडोजर लगाकर तोड़ देती है.

    Share:

    इंदौर में देर रात निगम अधिकारियों ने पकड़ा प्लास्टिक डिस्पोजल से भरा ट्रक, एक लाख का जुर्माना लगाया

    Wed Aug 23 , 2023
    निगम द्वारा देर रात 2 टन से अधिक प्रतिबंध डिस्पोजल से भरा ट्रक पकड़ा प्रतिबंधित डिस्पोजल से भरा ट्रक ट्रेंचिंग ग्राउंड में किया जब्त और किया 1 लाख का किया स्पॉट फाइन इन्दौर। नगर निगम (Nagar Nigam)द्वारा अमानक पॉलिथीन और प्रतिबंधित डिस्पोजल के उपयोग को लेकर लगातार कार्रवाई की जाती रही है, मगर फिर भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved