कृष्णानगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और झारखंड के दौरे पर हैं. दुर्गापुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कृष्णानगर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने यहां कांग्रेस के साथ-साथ टीएमसी पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में एक बार फिर से बीजेपी की हवा चल रही है. ये चुनाव देश के भविष्य के लिए अहम चुनाव है. हिंदुस्तान को आगे बढ़ाने का चुनाव है. देश को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इसी के साथ ये भी कहा कि कांग्रेस को 50 सीटें भी जीत पाना मुश्किल है तो टीएमसी पूरे देश में 15 सीटें भी जीत नहीं सकती. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस कितना भी जोर लगा ले 50 सीटें पार करना संभव नहीं लग रहा. उन्होंने कहा कि अब लाल झंडा कहीं नजर नहीं आ रहा है कि ये सरकार बनाएंगे. देश में फिर से बीजेपी और एनडीए की ही सरकार बनेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved