img-fluid

21 या 23 अप्रैल को नामांकन भरेंगे कांग्रेस प्रत्याशी

April 12, 2024

  • दो दिन मुहूर्त, बड़े नेताओं से बात कर एक तारीख तय करेंगे

उज्जैन। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भी नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन बाद नामांकन जमा कर सकते हैं। अभी मुहूर्त के हिसाब से 21 और 23 अप्रैल की तारीख तय हुई है, लेकिन बड़े नेताओं ने अभी तक अपनी ओर से तारीख फाइनल नहीं की है।



कांग्रेस भी जोर-शोर से अपना नामांकन दाखिल करने जा रही है। इसके लिए प्रत्याशी महेश परमार ने दो तारीखें महूर्त के अनुसार निकलवाई है। इनमें 21 और 23 अप्रैल शामिल हैं, और जब वे नामांकन जमा करेंगे तो कलेक्टर कार्यालय तक जुलूस के कारण भीड़ रहेगी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि फिलहाल बड़े नेताओं से चर्चा चल रही है और उनके अनुसार इन दोनों तारीखों में से एक तारीख तय की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नामांकन भरवाने के लिए उज्जैन आने की संभावना है। इसके अलावा कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं के आने की भी संभावना जताई जा रही है। फिलहाल कांग्रेस के नेता विधानसभा और मंडलम सेक्टरों की बैठक में व्यस्त है। जिले में भी कांग्रेेस नेताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रहीं है, इसके अलावा नामांकन फार्म जमा करने के दौरान सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को जुटाने के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। इधर क्षीरसागर स्थित शहर कांग्रेेस कार्यालय में पहले तल पर केन्द्रीय चुनाव कार्यालय बनाया गया है जबकि दूसरे तल को वाररूम बनाया गया है। केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर प्रतिदिन कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठकें चल रही हैं और चुनाव को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार चल रहा है। हालांकि अभी सड़कों पर कांग्रेस का प्रचार कहीं भी नजर नहीं आ रहा है लेकिन पार्टी सूत्रों से जानकारी मिली है कि नामांकन फार्म जमा करने के बाद से कांग्रेस का चुनाव प्रचार जोर-शोर से शुरू हो जाएगा। पार्टी के नेता नेशनल कांग्रेस के मेनिफेस्टों के आधार पर चुनाव प्रचार में उतरेंगे। इधर निर्वाचन कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि नामांकन जमा करने वाले दिन उम्मीदवार सहित कुल 5 लोग मौके पर आ पाएंगे। कार्यकर्ताओं की भीड़ नामांकन कक्ष से 100 मीटर की दूरी के पहले ही रोक दी जाएगी।

इंदौर की पार्षद को उज्जैन का चुनाव प्रभारी बनाया
कांग्रेस में चुनावी नियुक्तियों का दौर जारी है। विनय बाकलीवाल को छिंदवाड़ा भेजने के बाद अब इंदौर की कांग्रेस पार्षद सोनिला मिमरोट को उज्जैन शहर में चुनाव का प्रभारी बनाया गया है। वे लोकसभा प्रभारी रवि जोशी के साथ समन्वय का काम देखेंगी। इसके अलावा और भी कई कांग्रेस नेताओं को अलग-अलग क्षेत्र की जवाबदारी सौंपी जा रही है,ताकि कांग्रेस का चुनाव प्रचार मजबूती से हो सके।

Share:

अंचल में धूमधाम से मनाया ईद का त्यौहार

Fri Apr 12 , 2024
गले मिलकर कहा ईद मुबारकबाद-मक्सी में समाज के वरिष्ठों का साफा बांधकर किया सम्मान मक्सी। रमजान माह के तीस रोजे पूरे होने के बाद ईद उल फितर का चांद दिखते ही खुशियों की शुरुआत बुधवार शाम से हो गई। गुरुवार सुबह झोंकर रोड स्थित इदगाह पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved