दो दिन मुहूर्त, बड़े नेताओं से बात कर एक तारीख तय करेंगे
इंदौर। कांग्रेस (Congress) के लोकसभा प्रत्याशी भी नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन बाद नामांकन जमा कर सकते हैं। अभी मुहूर्त के हिसाब से 21 और 23 अप्रैल की तारीख तय हुई है, लेकिन बड़े नेताओं ने अभी तक अपनी ओर से तारीख फाइनल नहीं की है।
कांग्रेस भी जोर-शोर से अपना नामांकन दाखिल करने जा रही है। इसके लिए प्रत्याशी अक्षय बम (Akshay Bam) ने दो तारीखें महूर्त के अनुसार निकलवाई है। इनमें 21 और 23 अप्रैल शामिल हैं, जबकि 25 अप्रैल को शंकर लालवानी नामांकन जमा करेंगे तो कलेक्टर कार्यालय तक जुलूस के कारण भीड़ रहेगी। युवक कांग्रेस नेता तत्सम भट्ट ने बताया कि फिलहाल बड़े नेताओं से चर्चा चल रही है और उनके अनुसार इन दोनों तारीखों में से एक तारीख तय की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी तो नामांकन भरवाने आएंगे ही, वहीं कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं के आने की भी संभावना है। फिलहाल बम विधानसभा और मंडलम सेक्टरों की बैठक में व्यस्त है। तीन नंबर विधानसभा की एक बड़ी बैठक भी जल्द रखी जा रही है। पांच नंबर की बैठक पटेल परिवार में गमी होने के कारण स्थगित कर दी गई थी, जिसे बाद में रखा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved