img-fluid

कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे चरणजीत सिंह चन्नी

February 06, 2022

चंडीगढ़। पंजाब चुनाव (Punjab Election) से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे (CM faces) को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। रविवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ऐलान किया है कि चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ही कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि चन्नी जी से मैंने बात की और उनसे पूछा आपके पापा क्या करते हैं। चंन्नी जी गरीब घर के बेटे हैं और गरीबी को समझते हैं, गरीबी से निकले हैं। चंन्नी जी मुख्यमंत्री बने तो आपने नोट किया होगा कि आपको इनमें अहंकार दिखा थोड़ा भी नहीं। मुख्यमंत्री हैं और जनता के बीच जाते हैं लेकिन, कभी आपने प्रधानमंत्री को या योगी जी को जनता की मदद करते हुए देखा वो लोग राजा है। चन्नी जी मुख्यमंत्री बनने नहीं आए हैं, पंजाब की सेवा करने आये हैं।


इसके साथ ही चन्नी ने खुद पर भरोसा जताने के लिए कांग्रेस का शुक्रिया (thank you congress) अदा किया। उन्होंने कहा, ‘यह एक बड़ी लड़ाई है, मैं पंजाब का शुक्रगुजार (thankful) हूं कि उन्होंने मुझे कांग्रेस के लिए आशावान मुख्यमंत्री (hopeful chief minister) चुना। मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं कांग्रेस आलाकमान और पंजाब के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। जैसा कि आपने हमें पिछले 111 दिनों में पंजाब को आगे ले जाने के लिए इतनी मेहनत करते देखा है, मैं आपको पंजाब और पंजाबियों (Punjab and Punjabis) को नए जोश और समर्पण के साथ प्रगति के पथ पर ले जाने का आश्वासन देता हूं।

चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा होने के बाद उन्होंने मंच से कहा, “मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है।” चन्नी ने आगे कहा, “ये बहुत बड़ी लड़ाई है जो मैं अकेला नहीं लड़ सकता। न मेरे पास पैसा है, न इतनी हिम्मत है। हिम्मत भी पंजाब के लोग देंगे, सब कुछ पंजाब के लोग करेंगे। आपको बता दे की पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को एक चरण में चुनाव होंगे, जबकि मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

 

Share:

छतरपुर किशनगढ़ से बिजावर जा रही बस पलटी, 15 यात्री हुए घायल

Sun Feb 6 , 2022
छतरपुर। छतरपुर किशनगढ़ से बिजावर (Chhatarpur Kishangarh to Bijawar) जा रही अप्सा ट्रैवल्स की बस (एमपी 19 P 0254) रविवार को कुपी के पास एक मवेशी (Cattle) को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में बस में सवार 15 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से 8 मरीजों को अस्पताल में भर्ती (admitted to […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved