श्री गंगानगर । कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) रूपिंदर सिंह कुन्नर (Rupinder Singh Kunnar) ने करणपुर विधानसभा चुनाव में (In Karanpur Assembly Elections) 12570 वोटों से जीत दर्ज की (Won by 12570 Votes) । बीजेपी ने चुनावों से पहले ही सुरेंद्रपाल सिंह को राज्यमंत्री घोषित कर दिया था। जिन्हे हार का सामना करना पड़ा है। गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन से स्थगित हुए करणपुर विधानसभा चुनाव में अब बीजेपी व पीएम मोदी को बड़ा झटका लगा है।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, जनता समझ गई है कि सरकार बनने के बाद भी हमारी ताकत कम नहीं हुई, इसका फायदा हमें लोकसभा चुनाव में मिलेगा। राजस्थान में सरकार भाजपा की बनी, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हुई, यह कोई सरकार चलाने के तौर तरीके हैं ? जनता पर पहले ही इनका प्रभाव खराब पड़ा है ऐसे में इसका फायदा हमें होगा ।
अशोक गहलोत ने करणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है।श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है। आपको बता दें कि राजस्थान के श्री गंगानगर में 72.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के चलते 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में यहां मतदान नहीं हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved